फादर्स डे पर पिताओं का हुआ सम्मान, भारत विकास परिषद बुलंदशहर सेवार्थ के सदस्यों ने सम्मानित कर लिया आशीर्वाद

बुलंदशहर: बच्चों का भविष्य संवारने में मां के साथ पिता का भी होता है बहुत बड़ा योगदान। अपनी इच्छाओं को दरकिनार कर पिता अपने बच्चों की खुशियों के लिए हमेशा रहता है तत्पर। सुबह से शाम तक खुद धूप में तप कर बच्चों के भविष्य को संवारने में देता है अहम योगदान। आज फादर्स डे के मौके पर सदस्यों के पिताओं को उपहार देकर भारत विकास परिषद बुलंदशहर सेवार्थ शाखा ने किया सम्मानित, लिया आशीर्वाद।

पिताओं का किया सम्मान

भारत विकास परिषद बुलंदशहर सेवार्थ परिवार द्वारा आज फादर्स डे पर सदस्यों के पिताओं का सम्मान किया गया।
दिल्ली रोड पर स्थित एक होटल में फादर्स डे पर बुलंदशहर सेवार्थ परिवार में सदस्यों के पिताओं को सदस्यों ने उपहार देकर सम्मानित कर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया।

फादर्स डे पर अध्यक्ष चन्द्र भूषण मित्तल ने कहा कि आज भले ही हम फादर्स डे मना रहे हैं, यह हमारे लिए प्रतिदिन फादर्स डे हैं हम मां के त्याग को जानते हैं और पिता की मेहनत और उनके त्याग को भूल जाते हैं जबकि बच्चों की परवरिश और उनको सफल बनाने में पिता का महत्वपूर्ण योगदान होता है। हम सभी को प्रेरणा लेनी चाहिए कि अपने माता-पिता का सम्मान हमेशा करे ।

इस अवसर पर देवेन्द्र कुमार अग्रवाल, जगदीश शरण अग्रवाल, राम बाबू राठौर, सुभाष ग्रोवर, डाक्टर शिव कुमार शर्मा, सरदार जोगेन्दर सिंह, राजेन्द्र प्रसाद शर्मा, प्रमोद कुमार गोयल आदि को सदस्यों ने उपहार देकर सम्मानित कर आशीर्वाद प्राप्त किया।

इस अवसर पर सचिव विकास ग्रोवर ने बताया कि फादर्स डे का कार्यक्रम बुलंदशहर सेवार्थ शाखा पिछले चार साल कर रही है। कार्यक्रम में कोषाध्यक्ष अनिल बंसल, सतेन्द्र अग्रवाल, दिनेश अग्रवाल, राजपाल सिंह वर्मा, सोनू बृजवासी, नीरज अग्रवाल, कपिल अग्रवाल, सुनील ठाकुर, राजेश गुप्ता, ऋषि अग्रवाल, विशन कुमार, अमरप्रीत सिंह, वरुण, कामना मित्तल, सोनाक्षी, रोहित गुप्ता आदि सदस्य उपस्थित रहे।

जिला बुलंदशहर और आसपास की हर ब्रेकिंग न्यूज़ को व्हाट्सएप पर पाए, नीचे इमेज पर क्लिक करके  व्हाट्सएप ग्रुप जॉइन करें।

This image has an empty alt attribute; its file name is whats-app-ad.jpeg
शेयर करें: