नुमाइश ब्रेकिंग न्यूज़: 16 जून के आसपास लगेगी अब जिला प्रदर्शनी, गर्मी और आग लगने की बढ़ रही घटनाओं को देखते हुए लिया गया निर्णय

पीड़ित मानव न्यूज़, बुलंदशहर: इस बार जिला प्रदर्शनी का शुभारंभ अब 16 जून के आसपास होगा। यह निर्णय जिलाधिकारी चन्द्र प्रकाश सिंह की अध्यक्षता में हुई कार्यकारिणी समिति की बैठक में लिया गया।

चंद्रभूषण मित्तल, पत्रकार

16 जून के आसपास लगेगी जिला प्रदर्शनी

जिला प्रदर्शनी का शुभारंभ पहले 7 जून को होना था जो चुनाव प्रक्रिया और भीषण गर्मी को देखते हुए नहीं हो सका। अब बैठक में भीषण गर्मी और गर्मी से बढ़ रही आग लगने की घटनाओं को देखते हुए आज हुई बैठक में निर्णय लिया गया कि जिला प्रदर्शनी का शुभारंभ 16 जून के आसपास किया जाएगा।

जिलाधिकारी ने कहा कि शुरु में जिला प्रदर्शनी का आयोजन शाम छह बजे से शुरु होगा और गर्मी कम होने पर इसका समय बढ़ाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि जिला प्रदर्शनी में होने वाले कार्यक्रम भी कराए जाएंगे।

बैठक में सभी सदस्यों ने अपनी सहमति जताई। बैठक में एडीएम विवेक कुमार मिश्र, एसपी सिटी शंकर प्रसाद, सिटी मजिस्ट्रेट चन्द्र प्रकाश प्रियदर्शी, वरिष्ठ कोषाधिकारी, सदस्य मुकीम आजाद, डाक्टर हितेश कौशिक, चन्द्र भूषण मित्तल, मुकुल शर्मा, प्रशांत जौहरी उपस्थित रहे।

जिला बुलंदशहर और आसपास की हर ब्रेकिंग न्यूज़ को  व्हाट्सएप पर पाए, नीचे इमेज पर क्लिक करके  व्हाट्सएप ग्रुप जॉइन करें।

This image has an empty alt attribute; its file name is whats-app-ad.jpeg
शेयर करें: