Noida Big Breaking: पूरी चौकी सस्पेंड, पुलिस की कस्टडी में युवक की मौत के बाद बड़ा एक्शन, खाकी पर लगे दाग!

ग्रेटर नोएडा: नोएडा पुलिस की कस्टडी में एक युवक योगेश कुमार पुत्र तेजवीर सिंह खहर अलीगढ़ के रहने वाला है,  की मौत हो गई है जिसके बाद पूरे पुलिस महकमें में हड़कंप मच गया और अफसरों के हाथ-पांव फूल गए। इस मामले में बिसरख थाना क्षेत्र में स्थित चिपियाना पुलिस चौकी को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया गया है।

देर रात पूछताछ के लिए लाई थी पुलिस, आज सुबह फंदे से लटकी मिली उसकी लाश। मृतक योगेश एक बेकरी में करता था काम, उस पर एक सहकर्मी ने लगाए थे आरोप, जिस पर पुलिस पूछताछ के लिए उसे लाई थी चौकी, इस मामले में पूरी चौकी को कर दिया गया है सस्पेंड ।

साथ ही इस मामले में रिपोर्ट दर्ज भी की जा रही है और बिसरख थाना प्रभारी (एसएचओ) से स्पष्टीकरण मांगा गया है। मिली जानकारी के अनुसार घटना के बाद थाना प्रभारी और एसीपी के ऊपर भी गाज गिर सकती है।

    पूरी पुलिस चौकी को किया गया सस्पेंड

    हाई कमान के आदेश पर तत्काल चिपयाना पुलिस चौकी को सस्पेंड कर दिया गया है। सभी तैनात पुलिसकर्मी तत्काल प्रभाव से सस्पेंड हो गए हैं। इसके अलावा उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी। इसको लेकर बिसरख कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज करने के आदेश दिए गए हैं। मौके पर तमाम पुलिस के अधिकारी मौजूद हैं।

      पुलिस कमिश्नर का वीडियो

      पुलिस ने मांगी रिश्वत, मृतक के भाई का वीडियो जारी!

      मृतक के भाई जितेंद्र के अनुसार पुलिस उनके भाई को बुधवार की शाम को उठाकर ले आई थी। उनके भाई को छोड़ने के एवज में 5 लाख रुपये की पुलिस ने रिश्वत मांगी थी। जिसमें से 50 हजार रुपये जितेंद्र ने बुधवार की देर रात को ही दे दिए थे। पुलिस ने कहा था कि उनके भाई को गुरुवार की सुबह छोड़ दिया जाएगा, लेकिन पुलिस ने उनके भाई को नहीं छोड़ा। अब उसकी लाश पुलिस चौकी में फांसी से लटकी हुई मिली है।

      मृतक के भाई का वीडियो, पुलिस पर लगाया 5 लाख रिश्वत मांगने का आरोप

      वीडियो ग्राफी में होगा पोस्टमार्टम

      नोएडा पुलिस ने इस सनसनीखेज घटना के बाद कहा है कि पूरी चौकी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। मृतक के शव का पोस्टमार्टम मजिस्ट्रेट द्वारा करवाया जा रहा है। शव का पोस्टमार्टम के लिए डॉक्टरों का एक पैनल बनाया गया। पोस्टमार्टम की वीडियोग्राफी भी की जाएगी।

      Ad

      कैसे हुई युवक की मौत

      इस बड़ी़ घटना के बाद पुलिस अफसरों की नींद उड़़ गई है और अधिकारियों ने फोन उठाना बंद कर दिया है या फिर जवाब नहीं दे रहे हैं। बताया जा रहा है कि एक लड़की के गायब होने के बाद मृतक योगेश कुमार पुत्र तेजवीर सिंह को पूछताछ के लिए बुलाया गया था, लेकिन पुलिस हिरासत में युवक की मौत हो गई। युवक की लाश पुलिस चौकी के अंदर फांसी पर लटकी हुई मिली है।

      This image has an empty alt attribute; its file name is whats-app-ad.jpeg
      शेयर करें: