पीड़ित मानव न्यूज, बुलंदशहर
आज जनपद में ईद उल फितर का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।
ईद त्यौहार को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु जनपद में ईदगाहों पर निकाय प्रशासन की ओर से साफ-सफाई की विशेष व्यवस्था के साथ ही अन्य आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करायी गई।

मुख्यालय पर ईदगाह में शहर काजी मौलाना जैनुआब्दीन द्वारा ईद की नमाज अदा करायी गई। जिलाधिकारी चन्द्र प्रकाश सिंह एवं एसएसपी श्लोक कुमार ने नगर पालिका द्वारा बनाये शिविर में रहकर ईद की नमाज अदा करके वापस अपने घरों को जाते हुए मुस्लिम समुदाय के लोगों को ईद की हार्दिक शुभकामनायें दी। बच्चो को खिलौने भी दिए गए। मुस्लिम समुदाय के लोगों द्वारा नमाज अदायगी के लिए की गई व्यवस्थाओं के लिए जिला प्रशासन का आभार व्यक्त किया गया।
ईद के अवसर पर समाजसेवी संस्थाओं ने भी मुस्लिम भाईयों को इले मिलकर मुबारक दी ।