मतदान हेतु घर घर वितरित हो रही वोटर पर्ची का डीएम ने फोन कर किया सत्यापन

बुलंदशहर: लोक सभा सामान्य निर्वाचन हेतु 26 अप्रैल को होने वाले मतदान के लिए बीएलओ द्वारा घर घर जाकर सभी मतदाताओं को उनकी वोटर पर्ची का वितरण का कार्य किया जा रहा है। आज जिला निर्वाचन अधिकारी चंद्र प्रकाश सिंह ने कलेक्ट्रेट में बनाए गए निर्वाचन कंट्रोल रूम में बैठकर वितरित की गई वोटर प्रर्चियों का सत्यापन करने के लिए मतदाताओं एवं बीएलओ से दूरभाष पर वार्ता कर सत्यापन किया।

26 अप्रैल को 2 मिनट वोट के लिए जरूर निकाले


कंट्रोल रूम में ड्यूटी पर तैनात कर्मचारियों को निर्देश दिए गए कि विधान सभा वार मतदाताओं से फोन पर संपर्क कर बीएलओ द्वारा वितरित की जा रही वोटर पर्ची के कार्य का सत्यापन किया जाए। इस कार्य हेतु लगाए सेक्टर मजिस्ट्रेट को भी निर्देश दिए गए कि वह औचक रूप से किसी भी गांव में मतदाता से संपर्क कर वोटर पर्ची वितरण करने के कार्य का सत्यापन करे। बीएलओ के माध्यम से शत प्रतिशत वोटर पर्ची का वितरण कराया जाना सुनिश्चित करें। इस मौके पर सिटी मजिस्ट्रेट चंद्र प्रकाश प्रियदर्शी उपस्थित रहे।

शेयर करें: