बुलंदशहर में लोकसभा चुनाव के लिए मतदान कार्मिकों को दिए जा रहे प्रशिक्षण का डीएम ने किया निरीक्षण

पीड़ित मानव न्यूज, बुलंदशहर। बुलन्दशहर लोक सभा सीट के लिए 26 अप्रैल को होने वाले मतदान को सकुशल, पारदर्शिता के साथ सम्पन्न कराने हेतु आज से केंद्रीय विद्यालय, बुलंदशहर में मतदान कार्मिकों को मास्टर ट्रेनर द्वारा प्रशिक्षण दिया जा रहा है।

2 मिनट वोट के लिए अवश्य निकालें

जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी श्री चंद्र प्रकाश सिंह ने प्रशिक्षण  कार्य का निरीक्षण करते हुए दिए जा रहे प्रशिक्षण के बारे में जानकारी ली। मास्टर ट्रेनर को निर्देश दिए कि सभी को मतदान के बारे में अच्छी प्रकार से प्रशिक्षण दिया जाए। जिन पीठासीन अधिकारी द्वारा पहले निर्वाचन में प्रशिक्षण लिया गया है उनसे भी प्रशिक्षण दिलाया जाए। प्रशिक्षण ले रहे मतदान कार्मिकों से कहा कि मतदान को बिना किसी व्यवधान, एवं पारदर्शिता से संपन्न कराने के लिए मतदान कराने के बारे में सभी जानकारी होना आवश्यक है। इसलिए अच्छी प्रकार से प्रशिक्षण प्राप्त करें। किसी भी प्रकार का संशय होने पर उसका निराकरण करा ले। निर्देश दिए गए कि कार्मिकों को ई वी एम मशीनों के संचालन के बारे में भी भौतिक रूप से प्रशिक्षण कराया जाए।

मतदान कार्य में ड्यूटी पर लगे कर्मचारियों को अपने मत का उपयोग करने के लिए केंद्रीय विद्यालय में विधान सभा वार कक्षों में पोस्टल बैलेट से मतदान करने की व्यवस्था की गई है। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वित्त राजस्व श्री विवेक कुमार मिश्रा, डीडीओ श्री सुभाष नेमा, बीएसए श्री लक्ष्मीकांत पांडेय सहित सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

शेयर करें: