बुलंदशहर: लोक सभा निर्वाचन के लिए 26 अप्रैल को होने वाले मतदान में शत प्रतिशत मतदाताओं के द्वारा अपने मताधिकार का उपयोग करने के लिए स्वीप कार्यक्रम के तहत जागरुकता कार्यक्रम किए जा रहे हैं। शिव कुमार अग्रवाल जनता इंटर कॉलेज जहांगीराबाद में स्वीप के अन्तर्गत मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ जिला निर्वाचन अधिकारी चंद्र प्रकाश सिंह ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इस मौके पर स्कूली बच्चों द्वारा मतदाताओं को जागरूक करने के लिए विभिन्न कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए। कार्यक्रम में जिला निर्वाचन अधिकारी ने संबोधित करते हुए बच्चो से कहा कि 26 अप्रैल को होने वाले मतदान में अपने परिजनों के साथ ही आस पास के लोगों को मतदान करने के लिए प्रेरित करें। लोकतंत्र में जो हमे मतदान करने का अधिकार मिला है उसका प्रयोग अवश्य करें। कार्यक्रम में उपस्थित सभी को मतदाता की शपथ भी दिलाई गई।

इस मौके पर मतदाता जागरूकता के लिए बाइक रैली का आयोजन भी किया गया। जिला निर्वाचन अधिकारी चंद्र प्रकाश सिंह ने बाइक रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। बाइक रैली में बच्चो के द्वारा मतदाता जागरूकता की लिए विभिन्न प्रकार के स्लोगन के साथ 100 बाइक से लगभग 470 किमी घूमकर मतदाताओं को जागरूक किया जायेगा। कार्यक्रम में अपर जिलाधिकारी वित्त विवेक कुमार मिश्रा, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट प्रफुल्ल शर्मा, उप जिलाधिकारी अनूपशहर, जिला विद्यालय निरीक्षक, बीएसए, प्रधानाचार्य, अध्यापक उपस्थित रहे।