बुलन्दशहर: आज जिलाधिकारी चंद्र प्रकाश सिंह और एसएसपी श्लोक कुमार ने आगामी त्योहारों (ईद उल अजहा बकरीद और गंगा दशहरा इत्यादि) को देखते हुए अधिकारियों और जनपद के सभी धर्म गुरुओं के साथ पीस कमेटी की बैठक की। जिलाधिकारी ने शांतिपूर्ण ढंग से त्योहारों को मनाने की व्यवस्थाओं के लिए संबंधित अधिकारियों को दिए निर्देश।
आगामी त्यौहारों को देखते हुए डीएम ने अधिकारियों और धर्मगुरुओं के साथ की बैठक
जिला पंचायत सभागार में जिलाधिकारी चन्द्र प्रकाश सिंह की अध्यक्षता में आगामी पर्वों (ईद उल अजहा बकरीद, गंगा दशहरा इत्यादि) के सम्बन्ध में जनपद के समस्त धर्मगुरुओं व वरिष्ठ नागरिकों के साथ पीस कमेटी की बैठक सम्पन्न हुई। जिलाधिकारी ने शांतिपूर्ण ढंग से त्यौहार मनाने के लिए जनपद में समाज के प्रतिष्ठित व्यक्तियों के साथ गोष्ठियों का आयोजन करने के सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिए।

सार्वजनिक स्थानों पर ना हो कुर्बानी, सड़क पर न अदा कर नमाज, सोशल मीडिया पर कुर्बानी का वीडियो ना करें अपलोड
बैठक में जिलाधिकारी ने ईद उल अजहा (बकरीद) पर सार्वजनिक स्थान व खुले में तथा प्रतिबंधित पशुओं की कुर्बानी न करने के निर्देश दिए। और कुर्बानी के अवशेष को गहरे गड्ढे में दफनाने व तत्काल साफ-सफाई करने के समस्त अधिशासी अधिकारियों को निर्देशित किया। साथ ही ईद पर सड़क पर नमाज न अदा करने निर्देश दिए। बैठक में जिलाधिकारी चन्द्र प्रकाश सिंह ने कुर्बानी की वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड करने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश भी दिए।
साथ ही समस्त धर्म स्थलों एव गंगा दशहरा मेले में सीसीटीवी कैमरे लगाने के निर्देश दिए। बैठक में खाद्य पदार्थों की अधिकारियों को गुणवत्ता परीक्षण करने के निर्देश दिए। बैठक में उपस्थित वरिष्ठ नागरिकों द्वारा आगामी त्योहारों से सम्बन्धित प्राप्त शिकायतों का निस्तारण तत्काल करने हेतु सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया।

बैठक में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार ने कहा कि पूर्व में कावड यात्रा के दौरान समाज के लोगो द्वारा कांवड़ यात्रा पर पुष्प वर्षा कर गंगा जमुना तहजीब का परिचय दिया गया। इसी प्रकार आगामी त्यौहार ईद उल अजहा बकरीद व गंगा दशहरा को सौहार्द के साथ मनाएं। साथ ही उन्होने सड़क पर तथा गैर परंपरागत कार्यक्रम न करने के निर्देश दिए धार्मिक स्थलों पर सीसीटीवी कैमरे लगवाने को निर्देशित किया। जनपद में संवेदनशील मार्गो पर नियमित पैट्रोलिंग करने के निर्देश दिए।
बैठक में जिलाधिकारी चन्द्र प्रकाश सिंह ने त्यौहारों को सौहार्द पूर्ण रूप से मनाने हेतु जनपदवासियों से अनुरोध किया। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने जनपद वासियों को आगामी त्यौंहारों की अग्रिम शुभकामनाएं दीं।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी अभिषेक कुमार सिंह, अपर जिलाधिकारी प्रशान्त कुमार, सिटी मजिस्ट्रेट चन्द्र प्रकाश प्रियदर्शी, अधिकारी और गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
जिला बुलंदशहर और आसपास की हर ब्रेकिंग न्यूज़ को व्हाट्सएप पर पाए, नीचे इमेज पर क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप जॉइन करें।