बुलंदशहर: जिलाधिकारी चंद्र प्रकाश सिंह की अध्यक्षता में महत्वपूर्ण विकास कार्यक्रमों की समीक्षा बैठक आहूत हुई।
बैठक में प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना, मुख्यमंत्री आवास योजना, मनरेगा योजना अंतर्गत मानव दिवस सृजन की प्रगति, मनरेगा के तहत ग्राम पंचायत में कार्यों, बीसी सखी, सीसी एल, लोकोज फंडिंग, गौशाला में भूसा की उपलब्धता, सहभागिता योजना, गौशाला में संरक्षित गौवंशो को लू से बचाव के लिए व्यवस्था, स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण एवं ग्राम विकास पंचायत योजना सहित अन्य कार्यक्रम की विस्तृत रूप से समीक्षा की गई।

निर्देशित किया गया कि योजनाओ एवं कार्यक्रमों में लक्ष्य के सापेक्ष प्रगति लाई जाए। गौशाला में गौवंशो के भरण पोषण के लिए पर्याप्त मात्रा में भूसे की उपलब्धता सुनिश्चित कराई जाए। गर्मी से बचाव के लिए भी गौशाला में व्यवस्था की जाए। गांवो में खराब पड़े हैंडपंप को ठीक कराया जाए।
बैठक में सीडीओ कुलदीप मीना, डीडीओ सुभाष नेमा, डीपीआरओ प्रीतम सिंह, अधिकारी, बीडीओ उपस्थित रहे।
