आगामी त्यौहारो के मद्देनजर जिलाधिकारी चंद्र प्रकाश सिंह ने की धर्म गुरुओं के साथ बैठक

बुलंदशहर
आगामी त्यौहार ईद, रामनवमी, हनुमान जयंती को आपसी भाईचारे, सकुशल से सम्पन्न कराने एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी चंद्र प्रकाश सिंह की अध्यक्षता में धर्मगुरुओं, संभ्रांत व्यक्तियों के साथ बैठक हुई ।


बैठक में ईद पर्व को लेकर की जाने वाली तैयारी के संबंध में जानकारी ली गई। इस अवसर पर निर्देशित किया गया सर्वोच्च न्यायालय के निर्देशानुसार सार्वजनिक स्थल पर नमाज अदा नहीं की जाएगी। निर्देशों का पालन सुनिश्चित करने के लिए पीस कमेटी की बैठक कर अवगत करा दिया जाए। ईदगाह स्थलों एवं मस्जिदों में ईद की नमाज अदायगी के मौके पर व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग के लिए वॉलिंटियर्स बनाए जाए। सभी ईओ नगर पालिका को निर्देशित किया कि ईदगाह एवं मस्जिदों के आसपास साफ सफाई, चूना छिड़काव, पेयजल आदि सभी व्यवस्थाओं को सुनिश्चित कराए। सफाई के उपरांत कूड़े का उठान समय से कराया जाए। विद्युत विभाग को निर्देशित किया कि निर्बाध विद्युत आपूर्ति बनाए रखें ।


रामनवमी, हनुमान जयंती एवं अंबेडकर जयंती पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों के बारे में जनाकारी ली गई। निर्देशित किया कि कोई भी शोभायात्रा एवं जुलूस, भंडारे का अयोजन बिना अनुमति के नहीं हो। लोकसभा चुनाव के लिए आदर्श आचार संहिता लागू है इसलिए किसी प्रकार से धार्मिक आयोजन में राजनीतिक गतिविधि नहीं हो। जोत लेकर आने वाले लोगों से वार्ता कर ली जाए। इस अवसर पर डीजे की ऊंचाई एवं उनके साउंड को निर्धारित आवाज में बजाए जाने के लिए डीजे संचालकों को नोटिस जारी किए जाए। रामनवमी के अवसर पर सभी मंदिरों पर साफ सफाई, चूना छिड़काव आदि की व्यवस्था कराई जाए। शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए बेलोन मंदिर पर पुलिस की ड्यूटी लगाई जाए। सभी से अपील की गई की वर्तमान में आदर्श आचार संहिता लागू है इसलिए त्यौहार के अवसर पर किसी भी प्रकार से उल्लंघन न करें।


सभी सीओ, थाना प्रभारी को निर्देशित किया गया त्योहारों को सकुशल, शांतिपूर्वक संपन्न कराने के लिए पीस कमेटी की बैठक कर दिशा निर्देशों से अवगत करा दे। त्यौहार रजिस्टर का अवलोकन कर शांति व्यवस्था बनाए रखे। आदर्श आचार संहिता लागू है इसका सख्ती से पालन सुनिश्चित कराया जाए। त्यौहार पर कोई नई परम्परा न हो इसका ध्यान रखे। बिना अनुमति के कोई धार्मिक आयोजन नहीं होगा। इस मौके पर एसएसपी श्लोक कुमार, अपर जिलाधिकारी प्रशासन डा प्रशांत कुमार, एसपी सिटी शंकर प्रसाद, एसपी देहात रोहित मिश्र सहित सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

शेयर करें: