खुर्जा, बुलंदशहर: विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष डाक्टर अंकुर लाठर के निर्देशन में सिकंदराबाद और बुलंदशहर के बाद आज खुर्जा क्षेत्र में चला बुल्डोजर। गांव उस्मानपुर गेट के पास करीब 17 बीघा जमीन पर हो रही अवैध प्लाटिंग को बुलडोजर चलाकर किया ध्वस्त। सचिव ज्योत्सना यादव के नेतृत्व में ध्वस्त की गई कई अवैध कालोनियां/प्लाटिंग।
न्यूज़ एडिटर: चंद्रभूषण मित्तल, पत्रकार
आज खुर्जा में चला विकास प्राधिकरण का बुलडोजर
विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष डाक्टर अंकुर लाठर के निर्देशन में आज खुर्जा क्षेत्र में केडीए द्वारा ग्राम उस्मानपुर गेट किला मवई को जाने वाले रास्ते की पुलिया के पास बम्बा व नाले के बीच बांई ओर राकेश शर्मा द्वारा 5 बीघा भूमि, भानु प्रकाश सिंह पुत्र चरन सिंह द्वारा 6 बीघा भूमि, एवं ग्राम किला मवई खुर्जा में सुनील शर्मा व सुशील राघव द्वारा लगभग 6 बीघा भूमि पर की जा रही अवैध प्लॉटिंग को बुल्डोजर चलाकर ध्वस्त कर दिया गया।
सचिव ज्योत्सना यादव के नेतृत्व में ध्वस्त की गई कई अवैध कालोनियां
उक्त अवैध निर्माण को खुर्जा विकास प्राधिकरण के सक्षम प्राधिकारी, सहायक अभियन्ता, अवर अभियन्ता द्वारा स्थानीय पुलिस फोर्स की उपस्थिति में ध्वस्त किया । सील/ध्वस्तीकरण अभियान सक्षम प्राधिकारी के नेतृत्व में निरन्तर चलाया जा रहा है। प्राधिकरण की सचिव ज्योत्सना यादव द्वारा बताया गया ध्वस्तीकरण अभियान जारी रहेगा।
जिला बुलंदशहर और आसपास की हर ब्रेकिंग न्यूज़ को व्हाट्सएप पर पाए, नीचे इमेज पर क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप जॉइन करें।