बुलंदशहर: अपनी विकसित कालोनी गंगानगर में बुलंदशहर विकास प्राधिकरण का बहुमंजिला कार्यालय बनाने की तैयारी हो रही है। आर्किटेक्ट ने ले-आउट बनाकर प्राधिकरण अधिकारियों को सौंप दिया है। अब इंजीनियरिंग विभाग इसके परीक्षण में जुटा हुआ है। यदि सबकुछ ठीक-ठाक रहा तो उपाध्यक्ष डाक्टर अंकुर लाठर की सहमति मिलने पर निर्माण कार्य शुरु करा दिया जाएगा।

4000 वर्ग मीटर में 34 करोड़ की लागत से बनाया जाएगा कार्यालय
वर्तमान दफ्तर में विकास प्राधिकरण का मार्केट हैं इसके भू-तल स्थित दुकानों में एआरटीओ कार्यालय हैं और प्रथम तल पर बुलंदशहर विकास प्राधिकरण का कार्यालय है। समय के साथ सीमा विस्तार होने के कारण विकास प्राधिकरण का क्षेत्र काफी बढ़ गया। ऐसे में उपाध्यक्ष डा. अंकुर लाठर ने नया कार्यालय बनाने की योजना बनाई है। प्राधिकरण की गंगानगर आवासीय योजना में जगह तलाश की गई है। लगभग 4000 वर्ग मीटर के प्लाट को कार्यालय हेतु चयनित किया गया है।
पार्किंग की होगी सुविधा
इसमें भू-तल के साथ चार मंजिला इमारत और पार्किंग के लिए बेसमेंट का निर्माण किया जाएगा।
इसके निर्माण में जीएसटी सहित 34 करोड़ रुपये कीमत आंकी गई है। इसमें गाड़ियों की पार्किंग से लेकर अफसर कर्मचारियों के बैठने के लिए पर्याप्त व्यवस्था की गई है।
विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष डाक्टर अंकुर लाठर ने बताया कि जल्द ही निर्माण कार्य शुरु हो जाएगा।
जिला बुलंदशहर और आसपास की हर खबर अपने व्हाट्सएप पर पाए, नीचे इमेज पर क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप जॉइन करें।