Amul Milk Price Hike: आम आदमी पर बढ़ा महंगाई का बोझ, देशभर में आज से महंगा हुआ अमूल दूध

नई दिल्ली: आम आदमी पर बढ़ा महंगाई का बोझ, अमूल मिल्क (Amul Milk) कंपनी ने दूध के दाम बढ़ाकर अपने ग्राहकों को दिया बड़ा झटका। अमूल ब्रांड के तहत मिल्क प्रोडक्ट्स की बिक्री करने वाले गुजरात कॉपरेटिव मिल्क मार्केटिंग फेडरेशन (GCMMF) ने 2 मई को दूध की कीमतों में 2 रुपये प्रति लीटर बढ़ाने की घोषणा की है। ये कीमतें देश भर में 3 जून, 2024 से प्रभावी होंगी।

Editor: Dharmendra Mittal

अब इतने का मिलेगा अमूल मिल्क (Amul Milk)

अमूल दूध खरीदना अब महंगा हो जाएगा, कंपनी ने ₹2 प्रति लीटर के हिसाब से अमूल मिल्क का बढ़ाया दाम। अमूल की नई कीमतों के मुताबिक, अमूल गोल्ड का 500 ml का पैकेट 32 रुपये की जगह अब 33 रुपये में मिलेगा। इसी तरह एक लीटर पर दो रुपये दाम बढ़ाए गए हैं। अब अमूल गोल्ड की कीमत 64  से बढ़कर 66 रुपये प्रति लीटर हो जाएगी। अमूल टी स्पेशल की प्रति लीटर कीमत 62 रुपये से बढ़कर 64 रुपये प्रति लीटर हो जाएगी। इतना ही नहीं, अमूल शक्ति की कीमत 60 रुपये से बढ़कर 62 रुपये प्रति लीटर हो जाएगी, साथ ही दही की कीमत में भी बढ़ोतरी हुई है।

Amul Milk old and new price List

14 महीने बाद हुई बढ़ोतरी

अमूल ने पिछली बार फरवरी 2023 में दाम बढ़ाए थे। इसके बाद अब 14 महीने बाद अमूल मिल्क के दामों में बढ़ोतरी हुई है। अमूल ने दूध के दामों में बढ़ोतरी का कारण ऑपरेशनल खर्च को बढ़ना बताया है। कंपनी ने कहा कि 2 रुपये प्रति लीटर की वृद्धि का मतलब दामों में में 3 से 4 फीसदी की बढ़ोतरी है, जो औसत खाद्य महंगाई से काफी कम है।

आम आदमी को झटका

अमूल ने दूध के दाम बढ़ाकर आम आदमी को बड़ा झटका दिया है जिसका सीधा असर आम आदमी की जेब पर देखने को मिलेगा। अब अमूल के ग्राहकों को प्रति लीटर ₹2 अधिक देना होगा।

जिला बुलंदशहर और आसपास की हर खबर अपने व्हाट्सएप पर पाए, नीचे इमेज पर क्लिक करके  व्हाट्सएप ग्रुप जॉइन करें।

This image has an empty alt attribute; its file name is whats-app-ad.jpeg
शेयर करें: