बुलंदशहर: जनपद बुलंदशहर के कोतवाली खुर्जा नगर में स्थित एक पेट्रोल पंप पर दबंगों ने पेट्रोल पंप के सेल्समैन और मैनेजर को लाठी डंडों से दौड़ा-दौड़ा कर पीटा। पूरी घटना हुई सीसीटीवी कैमरे में कैद, वीडियो आया सामने। मिली जानकारी के अनुसार पुलिस ने पांच लोगों को हिरासत में ले लिया है और मामले की जांच में जुटी है।
क्या है पूरा मामला
मिली जानकारी के अनुसार जनपद बुलंदशहर के कोतवाली खुर्जा नगर स्थित आर आर पैट्रोल पंप पर पास के गांव के दबंगों ने पंप के सेल्समेन और मैनेजर को लाठी डंडों से दौड़ा दौड़ा कर पीटा। रविवार की दोपहर करीब 3:30 की घटना। मारपीट की घटना में मैनेजर और सेल्समैन को गंभीर चोटें आई है और दोनों को इलाज के लिए खुर्जा के जटिया अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पेट्रोल पंप के मैनेजर ने बताया कि पैसे के लेनदेन को लेकर पास के गांव के कुछ दबंगों ने झगड़ा शुरू किया और बाद में मारपीट भी की।

पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और सीसीटीवी कैमरे में कैद वीडियो के आधार पर पांच लोगों को हिरासत में ले लिया गया है जिनसे पूछताछ की जा रही है। कोतवाली खुर्जा पुलिस मामले की जांच कर रही है।
जिला बुलंदशहर और आसपास की हर खबर अपने व्हाट्सएप पर पाए, नीचे इमेज पर क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप जॉइन करें।