बुलंदशहर: बुलंदशहर पुलिस को मिली बड़ी सफलता, थाना कोतवाली नगर पुलिस ने अवैध शस्त्रों की तस्करी करने वाले 12 शातिर तस्करों को दबोचा, कब्जें से भारी मात्रा में अवैध असलहा, कारतूस, नकदी व मोबाइल फोन बरामद। 7 पिस्टल, 5 तमंचे, 10 मोबाइल फोन सहित कई कारतूस और नकदी बरामद। इस पूरे ऑपरेशन को प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली नगर, अनिल कुमार शाही के नेतृत्व में अंजाम दिया गया।
घटना का पूरी जानकारी
22 मई को कोतवाली नगर पुलिस द्वारा सूचना के आधार पर कब्रिस्तान वाली मस्जिद के पास अवैध शस्त्रों की तस्करी करने वाले 6 तस्करों को अवैध असलहा, कारतूस व नकदी सहित गिरफ्तार किया और उनकी निशानदेही पर अवैध असलहा खरीदने आये 6 बदमाशों को बदनौरा पुल के पास से अवैध असलहा, कारतूस सहित गिरफ्तार किया गया। सभी के खिलाफ शस्त्र अधिनियम के अंतर्गत कार्यवाही की जाएगी।

गिरफ्तार तस्कर खुर्जा के रहने वाले बिलाल व रिजवान से कम दामों में अवैध पिस्टल/तमंचे खरीदकर दिल्ली एनसीआर क्षेत्र के बुलन्दशहर, गाजियाबाद, नोएडा, अलीगढ, हापुड, मेरठ में ऊँचे दामों पर बिक्री कर तस्करी करते है। जिनका प्रयोग हत्या, लूट, डकैती एवं अपहरण जैसे जघन्य अपराधो में किया जाता है तथा पंजाब में सिद्धु मुसेवाला हत्याकाण्ड में प्रयुक्त हुए असलाह की सप्लाई में अभियुक्त रिजवान की संदिग्धता होने के सम्बन्ध में केन्द्रीय जाँच एजेन्सी द्वारा जाँच की जा रही है। इनका गिरोह काफी समय से सक्रिय है।

जबकि फरार बिलाल व रिजवान की गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बुलन्दशहर द्वारा 25-25 हजार रुपए का पुरस्कार घोषित किया गया हैं।
पकड़े गए असला तस्करों की पहचान
पकड़े गए आरोपी हिमांशू चौधरी, दीपांशु, आदिल खान, साहिल अल्वी, मो0 आजम, दानिश, मोनिश, रजी अल्वी, मो0 शोएब, सतेन्द्र, नदीम, अजीम अंसारी हैं।
जिला बुलंदशहर और आसपास की हर खबर अपने व्हाट्सएप पर पाए, नीचे इमेज पर क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप जॉइन करें।
News Author: Dharmendra Mittal