बुलंदशहर पुलिस ने ढूंढ निकाले गुम हुए 25 लाख की कीमत के 120 मोबाइल फोन, डीएम और एसएसपी  ने मालिकों को किए सुपुर्द

बुलंदशहर: सर्विलांस सेल टीम ने किया कमाल, गुम हुए 120 मोबाइल फोन बुलंदशहर पुलिस की सर्विलांस टीम ने ढूंढ निकाले, ऑनलाइन पोर्टल द्वारा प्राप्त हुई थी मोबाइल गुम होने की शिकायतें, जिन्हें ट्रेस कर किया बरामद। आज डीएम चंद्र प्रकाश सिंह और एसपी श्लोक कुमार ने बरामद हुए मोबाइलों को उनके स्वामियों को किया सुपुर्द। पूरे जिले में बुलंदशहर पुलिस के इस सराहनीय काम की हो रही प्रशंसा।

बुलंदशहर पुलिस ने ढूंढ निकाले चोरी हुए 120 मोबाइल फोन

एसएसपी श्लोक कुमार व एसपी क्राइम के निर्देशन में सर्विलांस सैल जनपद बुलन्दशहर द्वारा खोए हुए मोबाइल की रिकवरी हेतु एक ऑनलाइन पोर्टल बनाया था जिसमें क्यूआर कोड/ लिंक के माध्यम से जनपद बुलन्दशहर में गुम/खोए हुए मोबाइलों के सम्बंध में शिकायत प्राप्त हुई थी। सर्विलांस टीम द्वारा ऑनलाइन पोर्टल से प्राप्त शिकायतों पर कार्यवाही करते हुए 120 मोबाइल बरामद किये, जिनकी कीमत लगभग पच्चीस लाख रुपए है।

सर्विलांस प्रभारी राजपाल तोमर और उनकी टीम ने गुम हुए कुल 120 मोबाइल फोन को सर्विलांस पर लगाकर पहले उनका पता लगाया और फिर बरामद कर लिए। बरामद मोबाइल फोन्स में एंड्रॉयड फोन, की पैड, आई पैड आदि महंगे फोन भी शामिल थे।

खोए हुए मोबाइल मिलने पर मोबाइल स्वामियों के खिले चेहरे

बरामद हुए 120 मोबाइलों को डीएम चन्द्र प्रकाश सिंह, एसएसपी श्लोक कुमार, एसपी सिटी शंकर प्रसाद, एसपी क्राइम एवं अन्य अधिकारियों ने मोबाइल स्वामियों को सुपुर्द किया। मोबाइल स्वामियों ने गुम हुए मोबाइल को वापस पाकर जाहिर की खुशी और बुलन्दशहर पुलिस का आभार व्यक्त किया।


जिला बुलंदशहर और आसपास की हर ब्रेकिंग न्यूज़ को व्हाट्सएप पर पाए, नीचे इमेज पर क्लिक करके  व्हाट्सएप ग्रुप जॉइन करें।

This image has an empty alt attribute; its file name is whats-app-ad.jpeg
शेयर करें: