बुलंदशहर। जनपद में संचालित अधिकांश होटल और मेरिज होम नियमों को दरकिनार कर चल रहे हैं जिन पर विभागीय स्तर पर कार्यवाही के नाम पर सिर्फ नोटिस जारी कर वाही वाही लूटी जाती है जबकि संबंधित विभाग नियमों की जांच करने की कोशिश नहीं करते हैं।

बताते है कि अधिकांश होटल और मेरिज होम में पार्किंग की विकट समस्या है और इनमें कार्यक्रम या विवाह शादी होने पर सड़कों पर वाहनों की लंबी कतार लग जाने से आने जाने वाले लोगों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ता है नियम यह है कि बिना पार्किंग के होटल या मेरिज होम का संचालन नहीं हो सकता है। वहीं होटल और मेरिज होम में अग्नि शमन यंत्र भी नहीं है और गर्मी के मौसम में या अचानक कोई हादसा होने का हर समय खतरा रहता है जबकि पिछले एक साल में देश और प्रदेश में आगजनी की अनेक वारदात हुई है और यहां पर जांच के नाम पर कोई ठोस कदम नहीं उठाए गए हैं।

इतना ही नहीं होटल और मेरिज होम में विधुत की चोरी का सिलसिला रहता है वहीं जनरेटर भी नियम के तहत नहीं है उनमें से निकलने वाले धुएं से आसपास के लोगो को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है।
ऐसे ही इनके लिए कई नियम और शर्तें होती है जिनकी निष्पक्ष जांच रुप से हो जाए तो काफी होटल और मेरिज होम अनाधिकृत मिल सकते हैं। इस संबंध में आम जनता ने जिलाधिकारी से अभियान चलाकर कार्रवाई करने की मांग की है।