बुलंदशहर: बुलंदशहर जनपद में शुक्रवार सुबह तड़के बाइक सवार तीन हथियारबंद बदमाशों ने कार को ओवरटेक कर 9 लाख 60 हजार रुपयों से भरा बैग लूट लिया और फरार हो गए। आज सुबह 4:50 पर बुलंदशहर के रामघाट थाना क्षेत्र में बाइक सवार बदमाशों ने एक पत्रकार योगेश भारद्वाज से नोटों से भरा बैग लूट लिया।

क्या है पूरा मामला
पीड़ित पत्रकार योगेश भारद्वाज ने बताया कि वे शुक्रवार को तड़के वैगनार कार में एक जमीन की खरीदारी के सिलसिले में दिल्ली जा रहे था। कार में उनके पास 9 लाख 60 हजार का कैश था। रामघाट थाना क्षेत्र में ही बाइक पर सवार तीन बदमाशों ने कार को ओवरटेक कर रोक लिया और हथियार के बल पर डरा धमका कर नगदी से भरा बैग लूट फरार हो गए। योगेश भारद्वाज जरगांव थाना रामघाट के रहने वाले हैं और रामघाट थाना क्षेत्र में एक दैनिक समाचार पत्र में काम कर करते हैं, साथ ही एक कपड़ा व्यापारी भी है।
लूट के बाद मचा हड़कंप, मौके पर पहुंचे पुलिस के आला अफसर

लूट की घटना को अंजाम देने के लिए लुटेरे पूरी साजिश के साथ आए थे जिसमें एक ने हेलमेट पहन रखा था और दो नकाब बांध रखे थे। लूट की वारदात की जानकारी मिलने के बाद पुलिस महकमें हड़कंप मच गया और आनन-फानन में रामघाट थाना प्रभारी निरीक्षक, एसपी देहात रोहित मिश्रा, एसएसपी श्लोक कुमार मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने पीड़ित पत्रकार से घटना की जानकारी लेने के बाद जनपद सभी सीमाओं को सील कर लुटेरों की तलाश शुरू कर दी है।
जांच में जुटी पुलिस, खंगाल रही सीसीटीवी कैमरे
एसएसपी श्लोक कुमार ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर लुटेरों के खिलाफ FIR दर्ज कर ली गई है। वारदात के खुलासे के लिए चार टीमों का गठन किया गया है। जनपद की सीमाओं को भी सील कर दिया गया है। पुलिस वैज्ञानिक संसाधनों का भी प्रयोग कर लुटेरों का सुराग लगाने में जुटी है। आसपास के सीसीटीवी कैमरों को भी खंगाला जा रहा है। एसपी श्लोक कुमार ने आश्वासन दिया है कि मामले की जांच शुरू हो गई है और इस घटना का जल्द से जल्द सफल अनावरण किया जाएगा।