बुलंदशहर: शुक्रवार को जिलाधिकारी श्री चंद्र प्रकाश सिंह ने मंडी परिसर में संचालित 3 गेहूं क्रय केन्द्रों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण में जिलाधिकारी ने केंद्रों पर गेहूं खरीद के लिए की गई व्यवस्था, किसानों की सुविधा के लिए उपलब्ध व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

मंडी परिसर में पीसीएफ के 2 क्रय केंद्र एवं 1 क्रय केंद्र आर एफ सी का संचालित है। मौके पर तीनों क्रय केंद्रों में से पीसीएफ के क्रय केंद्र पर केंद्र प्रभारी सौरभ शर्मा उपस्थित मिले। अन्य 2 केंद्रों पर प्रभारी अनुपस्थित मिलने और कोई अभिलेख नहीं मिलने पर केंद्र प्रभारी का स्पष्टीकरण लेकर नियमानुसार कार्यवाही करने के निर्देश संबंधित को दिए।

केंद्र प्रभारी सौरभ शर्मा द्वारा केंद्र पर हुई खरीद के बारे में जानकारी दी एवं अभिलेख प्रस्तुत किए। अभिलेख में 1 मई तक ही खरीद का विवरण दर्ज पाया गया। बताया गया की आज 350 कट्टों की तुलाई अभी तक की जा चुकी है। अभी तक केंद्र से गेहूं खरीद के उपरान्त बोरो का उठान नहीं किया गया है। जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि रजिस्टर में खरीद विवरण को रखा जाए। केंद्र से बोरो का उठान कराए जाने के निर्देश डिप्टी आरएमओ को दिए। निर्देशित किया गया कि किसानों को किसी भी प्रकार की परेशानी न हो इसका ध्यान रखा जाए।