पीड़ित मानव न्यूज़, बुलंदशहर: लोक सभा के लिए 26 अप्रैल को होने वाला मतदान सकुशल, पारदर्शिता, व्यवस्थित रूप से सम्पन्न कराने के लिए बूथों पर कराई जा रही व्यवस्था का जायजा लेने जिला निर्वाचन अधिकारी चंद्र प्रकाश सिंह एवं एसएसपी श्लोक कुमार ने गांव फैजाबाद रीठावली, सैदपुर के बूथों का निरीक्षण किया।
निर्देश दिए कि मतदान के लिए बूथों पर सभी आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित कराई जाए। मतदान के दिवस बूथों पर मतदाताओं के बैठने के लिए व्यवस्था की जाए।
बीएलओ द्वारा मतदाता पर्ची वितरण करने के कार्य का सत्यापन ग्रामीणों से किया गया। बताया गया कि वोटर पर्ची का वितरण सभी मतदाता को नहीं किया गया है। शत प्रतिशत वोटर पर्ची का अभी तक वितरण नहीं करने पर जिलाधिकारी ने नाराजगी जाहिर कर संबंधित बीएलओ को नोटिस जारी कर वोटर पर्ची का वितरण कराने के निर्देश दिए।