बुलन्दशहर: जनपद में लोकसभा चुनाव की मतगणना को लेकर तैयारियां जोरों शोरों पर है। 4 जून को होने वाली मतगणना की तैयारियों में जुटा जिला प्रशासन, जिला निर्वाचन अधिकारी चंद्र प्रकाश सिंह ने मतगणना से जुड़े सभी अधिकारियों को दिया प्रशिक्षण और दिशा निर्देश।

लोक सभा सामान्य निर्वाचन के लिए 4 जून को होने वाली मतगणना को सुव्यवस्थित, पारदर्शिता से सम्पन्न कराने के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी चन्द्र प्रकाश सिंह की अध्यक्षता में सभी एआरओ सहित मतगणना कराने की व्यवस्था से जुडे़ अधिकारियों को मतगणना प्रक्रिया के बारे में विस्तार से प्रशिक्षण दिया गया। मतगणना प्रक्रिया को आयोग के निर्देशानुसार संपन्न कराने के निर्देश दिए गए।
सभी एआरओ को दिए दिशा निर्देश

सभी एआरओ/उप जिलाधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा मतगणना के लिए प्रात निर्धारित समय से ईवीएम मशीनों के स्ट्रांग रूम को खोलने से पूर्व सभी तैयारी करते हुए मतगणना प्रारंभ करायी जाये। मतगणना एजेन्ट बनाये जाने हेतु सभी प्रत्याशियों को सूचित करते हुए टेबिलवार एजेन्ट बनाने की कार्यवाही पूर्व में कर ली जाये।
उन्होंने कहा कि मतगणना में लगे सभी कर्मचारी समय से अपनी ड्यूटी पर उपस्थित हो जाए। स्ट्रांग रूम से ईवीएम मशीनों को निर्धारित टेबल पर लाने-ले जाने के लिए लगाये जाने वाले कार्मिकों को पहचान के लिए उनकी टेबल संख्या से संबंधित टी-शर्ट बनवायी जाये। मतगणना दिवस से पूर्व कर्मचारियों की रिहर्सल करा ली जाए जिससे मतगणना के दिवस किसी प्रकार की परेशानी न हो। कम्प्यूटर ऑपरेटर को भी प्रशिक्षण दिलाया जाये। इंटरनेट सुचारू रूप से चलता रहे इसकी व्यवस्था भी कर ली जाये।
बिना पास किसी की ना हो एंट्री
मतगणना के दौरान चक्रवार परिणाम की घोषणा/सूचना समय से उपलब्ध करायी जाये। मतगणना प्रक्रिया को बिना किसी व्यवधान के सम्पन्न कराने के लिए कार्मिकों को प्रशिक्षित किया जाए। बिना पास के कोई भी कर्मचारी न हो इसके लिए कर्मचारियो के ड्यूटी कार्ड जारी कर दिए जाए।
बैठक में अपर जिलाधिकारी विवेक कुमार मिश्रा, अपर जिलाधिकारी प्रशान्त कुमार, सहित उप जिलाधिकारी संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
जिला बुलंदशहर और आसपास की हर खबर अपने व्हाट्सएप पर पाए, नीचे इमेज पर क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप जॉइन करें।