बुलंदशहर: जनपद में लोकसभा चुनाव का मतदान 26 अप्रैल को हो चुका है और जनपद के अधिकारी मतगणना की तैयारी करने में लग गए हैं। मिली जानकारी के अनुसार प्रत्येक विधानसभा के लिए 14-14 टेबल लगाई जाएंगी। लोकसभा के लिए कुल 29 राउंड में मतगणना को पूरा किया जाएगा। कड़े सुरक्षा इंतजामों के बीच होगी लोकसभा चुनाव की मतगणना।

26 अप्रैल को लोकसभा चुनाव के लिए जिले में हुए मतदान में 56.56 फीसदी मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया था। मतदान को करीब दो सप्ताह पूरे हो चुके हैं और अब अधिकारी मतगणना के लिए आवश्यक तैयारी करने में जुट गए हैं।
कड़े सुरक्षा इंतजामों के बीच होगी मतगणना, भारी पुलिस फोर्स रहेगी तैनात
मिली जानकारी के अनुसार मतगणना के दौरान प्रत्येक टेबल पर अधिकृत मतगणना एजेंटों के अलावा अन्य कोई व्यक्ति प्रवेश नहीं कर सकेगा। मंडी परिसर के गेट से मतगणना स्थल तक पुलिस फोर्स तैनात की जाएगी। प्रत्येक विधानसभा के लिए 14-14 टेबल लगाने की योजना है। कुल 29 राउंड में मतगणना की जानी है।
विधानसभा कुल बूथ
बुलंदशहर 429
अनूपशहर 437
स्याना 408
डिबाई 370
शिकारपुर 367
कुल 2011