बुलंदशहर: आए दिन हो रही दुर्घटनाओं के बाद भी वाहन चालक सुधरने का नाम नहीं ले रहे हैं। सबसे खास निजी स्कूलों में चल रहे वाहन सड़कों पर तेज रफ्तार से दौड़ते हैं।
वहीं बताते हैं कि अनदेखी के चलते कबाड़ हो चुके वाहन जुगाड़ के सहारे चलाए जा रहे हैं। इनमें स्कूली वाहन भी शामिल हैं और विभागीय अधिकारी नौनिहालों की जान से खेलने वाले लापरवाह स्कूल और वाहन चालकों पर कार्रवाई का शिकंजा कसने की तरफ ध्यान नहीं दे रहे हैं।

बताते हैं कि अवैध एलपीजी व सीएनजी किट लगाकर संचालित वाहनों की रोकथाम कर जांच के लिए विभाग के पास फुर्सत नहीं है। कल खानपुर क्षेत्र में परिषदीय स्कूल के पास अवैध गैस रीफिलिंग करते हुए वैन आग का गोला बन गयी। इसमें लगा सिलेंडर धमाके के साथ फट गया। ऐसे वाहनों पर कार्रवाई करने हेतु अफसर कोई अभियान नहीं चला रहे हैं वहीं मुख्यालय पर प्रतिदिन स्कूलों के बाहर ऐसे वाहनों की कतार लगी रहती है। इनमें लगी गैस किट मानकों को पूरा नहीं कर रही है।
छुट्टी के बाद इनमें क्षमता से अधिक नौनिहाल बैठाए जाते हैं और इन वाहनों को चालक तेज दौड़ाते नजर आते हैं। अभिभावकों ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर मांग की है कि जनपद में निजी स्कूलों में चल रहे वाहनों की जांच कराई जाए ।