बुलंदशहर: चुनाव से पूर्व एसएसपी ने पुलिस बल के साथ किया शहर में फ्लैग मार्च

बुलंदशहर:लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 के दृष्टिगत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बुलन्दशहर द्वारा कोतवाली नगर/देहात क्षेत्र में पुलिस फोर्स के साथ भूड़ चौराहे से काला-आम चौराहा,स्याना अड्डा चौराहा एवं मिश्रित आबादी/संवेदनशील/अतिसंवेदनशील क्षेत्रों में फ्लैग मार्च/भ्रमण किया गया।

SSP Bulandshahr

उन्होंने आम जनमानस से अनुरोध किया गया कि शांति एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने में पुलिस प्रशासन का सहयोग करें, साथ ही आमजन से वार्ता कर आपसी सद्धभाव/शांति एवं सोहार्द बनाये रखने की अपील की गयी तथा सोशल मीडिया एवं अफवाहों के सम्बन्ध में भी लोगो को सचेत/जागरुक किया जा रहा है। साथ ही प्रभारी निरीक्षक यातायात को यातायात व्यवस्था सुचारू रूप से रखने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक नगर शंकर प्रसाद, क्षेत्राधिकारी नगर विकास प्रताप सिंह, थाना प्रभारी कोतवाली नगर अनिल कुमार शाही अधिकारी मौजूद रहे।

शेयर करें: