पीड़ित मानव न्यूज़, बुलंदशहर: मंगलवार को यूपीएससी सिविल सेवा 2023 परीक्षा का रिजल्ट घोषित हुआ जिसमें बुलंदशहर के एक किसान के बेटे पवन कुमार ने परीक्षा में पास होकर बुलंदशहर का नाम रोशन कर दिया है। पवन ने परीक्षा में 239वीं रैंक प्राप्त कर परिवार का नाम रोशन किया है।
कौन है पवन कुमार
यूपीएससी की परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले पवन कुमार यूपी के बुलंदशहर जिले के ऊंचा गांव विकासखंड के रघुनाथपुर गांव निवासी श्री मुकेश कुमार बेटे हैं। पवन के पिता श्री मुकेश कुमार एक किसान हैं और उनकी माता ग्रहणी है। इनकी चार बहने हैं। परीक्षा में पास होने के बाद पूरे परिवार, गांव और शहर में जश्न का माहौल है। परिवार वाले अपने लाडले की कामयाबी पर काफी खुश हैं।

पवन कुमार ने 2017 में नवोदय विद्यालय से इंटर की परीक्षा पास कर इलाहाबाद से बी.ऐ की और उसके बाद दिल्ली मे यूपीएससी की कोचिंग शुरू कर दी थी।
संघर्ष के दिन नहीं थे आसान
पवन के पिता एक छोटे से किसान हैं और बच्चों का पालन पोषण करके अच्छी शिक्षा दिलाना किसी संघर्ष से कम नहीं था। लेकिन पवन के पिता ने काफी आर्थिक तंगी होने के बाद भी हार नहीं मानी और अपने बच्चों को अच्छी से अच्छी शिक्षा देने का पूरा प्रयास किया।

वहीं दूसरी और पवन ने 2 साल परीक्षा की कोचिंग करने के बाद पैसे के अभाव की वजह से सेल्फ स्टडी करके ही यूपीएससी की परीक्षा पास की है। पवन ने बताया कि इससे पहले दो बार अटेंप्ट कर चुके हैं और उन्हें निराशा हाथ लगी, तीसरे प्रयास में सफलता मिली और उन्होंने परीक्षा पास की है। पवन ने यह भी बताया कि दो बार असफलता हाथ लगने के बाद भी उन्होंने उम्मीद नहीं छोड़ी और उन्हें पूरा भरोसा था कि तीसरी बार उनको सफलता जरूर मिलेगी और ऐसा ही हुआ।
परीक्षा पास करने के बाद पूरे गांव में जश्न का माहौल है, पवन के माता-पिता काफी खुश हैं और देर रात तक उनके यहां बधाई देने वाले और मिठाई खिलाने वालों का सिलसिला जारी रहा।

Pic Courtesy: social media
बुलंदशहर जिले के लिए यह बहुत ही गर्व की बात है और बुलंदशहर के बेटे पवन ने पूरे जिले का नाम रोशन कर दिया है। पीड़ित मानव परिवार की तरफ से पवन कुमार व उनके परिवार को बहुत-बहुत बधाई और शुभकामनाएं।