बसपा प्रमुख मायावती ने आकाश आनंद से छीनी जिम्मेदारियां, उत्तराधिकारी और नेशनल कोऑर्डिनेटर पद से हटाया

लखनऊ: बसपा प्रमुख मायावती ने आकाश आनंद से सभी जिम्मेदारियां वापस ले ली हैं। बसपा प्रमुख ने आकाश आनंद को उत्तराधिकारी और नेशनल कोऑर्डिनेटर पद से हटा दिया है। मायावती ने सोशल मीडिया X पर लिखा, ‘मूवमेंट के व्यापक हित से पूर्ण परिपक्वता ना होने की वजह से उन्हें दोनों पदों की अहम जिम्मेदारी पद पर से हटाया जाता है।
बसपा प्रमुख ने लिखा चुनाव आयोग से विशेष आग्रह है कि विरोधी पार्टियों में भी खासकर रूलिंग पार्टी द्वारा आदर्श चुनाव आचार संहिता का लगातार किए जा रहे उल्लंघन पर सख्ती से अंकुश लगाए ताकि चुनाव सही, स्वतंत्र व निष्पक्ष हो।

उन्होंने कहा कि जबकि इनके पिता आनन्द कुमार पार्टी व मूवमेंट में अपनी जिम्मेदारी पहले की तरह ही निभाते रहेंगे। अतः बीएसपी का नेतृत्व पार्टी व मूवमेंट के हित में एवं बाबा साहेब डा. अम्बेडकर के कारवां को आगे बढ़ाने में हर प्रकार का त्याग व कुर्बानी देने से पीछे नहीं हटने वाला हैं।

5 महीने पहले घोषित किया था उत्तराधिकारी

10 दिसंबर 2023 को बसपा ने यूपी-उत्तराखंड के नेताओं की बैठक बुलाई थी। बैठक में मायावती ने अपने सबसे छोटे भाई आनंद कुमार के बेटे आकाश आनंद को उत्तराधिकारी घोषित किया था। पार्टी की विरासत और राजनीति को आगे बढ़ाने के लिए अपने भतीजे पर विश्वास जताया।

शेयर करें: