पीड़ित मानव न्यूज़, डिजिटल एडिशन
बरेली, उत्तर प्रदेश: एसपी के छापे पर फरीदपुर थाने का इंस्पेक्टर दीवार फांदकर भाग निकला, एसपी मानुष पारीक ने रिश्वतखोरी की सूचना पर थाने में छापा मारा था। मगर गाड़ी के सायरन की आवाज सुन ही वह दीवार से कूदकर भाग गया। इंस्पेक्टर ने स्मैक तस्करों को छोड़ने के बदले ली थी 7 लाख की रिश्वत, इंस्पेक्टर के कमरे में बेड से 9 लाख 96 हजार रुपए नगद मिले है। अब फरार इंस्पेक्टर की गिरफ्तारी के लिए 29 थानों की फोर्स लगी हुई है। इंस्पेक्टर रामसेवक वह तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया गया है।
खुद के थाने में मुकदमा दर्ज, 29 थानों की पुलिस कर रही तलाश
इंस्पेक्टर जिस थाने का प्रभारी था उसके खिलाफ उसी थाने पर भ्रष्टाचार का मुकदमा दर्ज किया गया है। एसपी मानुष ने बताया कि फरार इंस्पेक्टर की तलाश चल रही है।
फरीदपुर थाने का इंस्पेक्टर है रामसेवक, उसके खिलाफ रिश्वतखोरी की शिकायत मिल रही थी। एसएसपी अनुराग आर्य ने बताया फरीदपुर पुलिस ने स्मैक तस्कर आलम, मोहम्मद इस्लाम और नियाज अहमद को पकड़ा था। इन सभी को छोड़ने के लिए इंस्पेक्टर ने 7 लाख रुपए लिए। इस पर एसपी दक्षिण मानुष पारीक को छापा मारने के लिए कहा। जैसे ही एसपी टीम के साथ थाने पहुंचे तो इंस्पेक्टर दीवार फांदकर भाग निकला। इंस्पेक्टर को पकड़ने के लिए एसपी के गनर भी दौड़े लेकिन वह हाथ नहीं आया।

दीवार कूदकर भागे इंस्पेक्टर रामसेवक को पकड़ने के लिए बरेली के 29 थानों की फोर्स लगा दी गई है। उनकी तस्वीर और डिटेल पुलिस ग्रुप पर शेयर हुई है।