Breaking News: दिल्ली, नोएडा के DPS समेत 50 स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी, मचा हड़कंप

दिल्ली एनसीआर: बुधवार सुबह दिल्ली नोएडा के डीपीएस समेत 50 स्कूलों को सुबह करीब 4:30 बजे ईमेल में बम से उड़ानें की धमकी मिली है जिसकी वजह से सुबह-सुबह दिल्ली एनसीआर में हड़कंप मच गया है और काफी डर का माहौल है। सभी स्कूलों को सूचना मिलते ही खाली कर दिया गया है। सभी बच्चों के अभिभावकों को बोला गया है कि वह अपने बच्चों को घर वापस ले जाएं और ज्यादातर बच्चों को घर वापस भेज दिया गया है।

स्कूलों को खाली कराया गया

बता दें कि पुलिस ने सभी स्कूलों को खाली करा दिया है। पुलिस और बम निरोधक दस्ते की पूरी टीम स्कूलों के अंदर तलाश में जुटी हुई है पर अभी तक बम का कोई सुराग नहीं मिला है। पुलिस की टीम आईपी एड्रेस को ट्रैक करके भी इसके पीछे शामिल अपराधियों को पकड़ने की कोशिश में लगी है।

फायर ब्रिगेड और पुलिस की टीम स्कूलों को मिली बम की धमकी के बाद स्कूल प्रेमिसेस के बाहर

किन स्कूलों को मिली धमकी

DPS नोएडा, DPS रोहिणी दिल्ली, DPS वसंत कुंज दिल्ली, DPS द्वारका दिल्ली, डीएवी पीतमपुरा दिल्ली, संस्कृति स्कूल दिल्ली, डीएवी साउथवेस्ट स्कूल दिल्ली, ग्रीन वैली स्कूल नजफगढ़ दिल्ली, मदर मेरी स्कूल मयूर विहार दिल्ली, एमिटी स्कूल साकेत समेत करीब 50 स्कूलों को एक ही ईमेल से आज सुबह बम से उड़ने की धमकी मिली थी। स्कूलों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है।

क्या था धमकी भरे ईमेल में

सूत्रों के अनुसार स्कूलों को किए गए इस ईमेल में काफी डरावनी भाषा का इस्तेमाल किया गया है। मेल में लिखा है, हमारे दिल में जिहाद की आग है। हमारे हाथों में जो लोहा है वह हमारे दिलों को गले लगाता है। इंशाअल्लाह, हम उसे हवा के माध्यम से भेजेंगे और तुम्हारे शरीरों को तहस नहस कर देंगे। हम तुम्हें आग की लपटों में झोंक देंगे। तुम्हारा दम घुट जाएगा, अल्लाह ने इसके लिए हमारे भीतर आग पैदा की है। काफिरों इंशाअल्लाह, उसे अपने आसपास देखो और हमेशा के लिए जल जाओ। अल्लाह की इजाजत से धुआं आसमान में उतरेगा, यह सब खत्म हो जाएगा। क्या आपने सच में सोचा था कि आपके द्वारा किए गए सभी बुरे कामों का कोई जवाब नहीं होगा?’

पुलिस जांच में जुटी

बता दे कि सूचना मिलते ही पुलिस की पूरी टीम, फायर ब्रिगेड की टीम, डॉग स्क्वायड समेत बम निरोधक दस्ते की पूरी टीम स्कूलों को खंगाल रही है पर अभी तक कुछ नहीं मिला है। सभी बच्चों को घर वापस भेज दिया गया है। पुलिस की टीम ईमेल के आईपी एड्रेस को भी ट्रैक करने की कोशिश कर रही है जिसके जरिए आरोपियों का पता लग सके।

PRO दिल्ली पुलिस, सुमन नलवा ने लोगों से और अभिभावकों से अपील की है कि शांति का माहौल बनाए रखें और किसी भी तरह की पैनिक सिचुएशन को क्रिएट न करें। पुलिस की स्पेशल सेल की टीम जांच में जुटी हुई है।

शेयर करें: