ऋषिकेश: ऋषिकेश के लक्ष्मण झूला के पास गंगा में नहाते समय नोएडा युवक और युवती तेज बहाव में बह गए। बहने वाला युवक ग्रेटर नोएडा की गौर सिटी का रहने वाला है। इसके बाद एसडीआरएफ और जल पुलिस रेस्क्यू अभियान चला रही है, लेकिन अभी तक उनका कोई सुराग नहीं लगा है।

जाने क्या है पूरा मामला
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, रविवार को नोएडा से आठ लोगों का ग्रुप ऋषिकेश घूमने आया था। ये सभी लोग लक्ष्मण झूला क्षेत्र में नहाने के लिए गए हुए थे, तभी दोपहर करीब 12:30 बजे नहाते समय छह पर्यटक गंगा में डूबने लगे। उनकी चीख पुकार सुनकर मौके पर पहुंची पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने अंकुर आनंद (29 वर्ष) निवासी जगदीशपुर भागलपुर, चाहत (27 वर्ष),श्रेया (17 वर्ष), साक्षी कुमारी (29 वर्ष) निवासी सेक्टर- 74 नोएडा, उत्तर प्रदेश को डूबने से बचा लिया।
तलाश में जुटी पुलिस और एनडीआरएफ की टीम
इस घटना में नेहा (29 वर्ष) निवासी पीलीभीत उत्तर प्रदेश और साहिल गुप्ता (32 वर्ष) निवासी गौर सिटी ट्वेल्थ एवेन्यू नोएडा उत्तर प्रदेश गंगा में डूबकर लापता हो गए हैं, जिनकी तलाश में पुलिस और एनडीआरएफ की टीम जुटी हुई है। मिली जानकारी के अनुसार लापता युवती बैंक में कार्यरत है। रेस्क्यू किए गए चार लोगों में एक पर्यटक की हालत थोड़ी गंभीर है जिसे ऋषिकेश एम्स में भर्ती कराया गया है और बाकी के तीन लोगों को प्राथमिक उपचार दिया गया है।
