खुर्जा, बुलंदशहर: प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बाइक बोट घोटाले में एक और बड़ी कार्रवाई करते हुए बुलंदशहर के खुर्जा में स्थित 4.72 करोड़ रुपये की अचल संपत्ति को कुर्क कर लिया है। यह भूमि औद्योगिक और कृषि उपयोग के लिए थी और मेसर्स डीएसएम इंफ्राकॉन प्राइवेट लिमिटेड के नाम पर दर्ज थी। इस कंपनी के मालिक धीरेंद्र पाल सोलंकी हैं।
मनी लांड्रिंग मामले में हुआ मुकदमा दर्ज
ED ने पहले भी बाइक बोट घोटाले में जो संपत्तियाँ जब्त की थीं, उनकी कुल कीमत 216 करोड़ रुपये थी। यूपी पुलिस द्वारा दर्ज विभिन्न एफआईआर के आधार पर, ईडी ने मेसर्स गर्वित इनोवेटिव प्रमोटर्स लिमिटेड (जीआईपीएल) और उसके प्रमोटर संजय भाटी सहित अन्य आरोपियों के खिलाफ प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट के तहत मामला दर्ज किया।

जांच के दौरान पता चला कि जीआईपीएल ने निवेशकों को आकर्षक रिटर्न का लालच दिया, लेकिन वादे के मुताबिक बाद में पैसा नहीं दिया और उनके साथ धोखाधड़ी की। ईडी की जांच से पता चला है कि आरोपी कंपनी के कई बैंक खाते हैं, जिनका इस्तेमाल निवेशकों से धन एकत्र करने और उसे अन्यत्र उपयोग करने के लिए किया गया। यह कदम बाइक बोट घोटाले की गहन जांच और लिप्त संपत्तियों की बरामदगी के लिए उठाया गया है। ईडी इस मामले में और जांच करेगी।
बुलंदशहर की हर खबर अपने व्हाट्सएप पर पाए, नीचे इमेज पर क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वॉइन करें।