पीड़ित मानव न्यूज़, डिजिटल एडिशन
बुलंदशहर: शिक्षक दिवस पर भारत विकास परिषद बुलंदशहर सेवार्थ शाखा ने जनपद के विभिन्न विद्यालयों में बच्चों को शिक्षित कर रहे तीन दर्जन शिक्षकों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। इस अवसर पर बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए, जिन्हें भी उपहार देकर किया गया प्रोत्साहित।

आईएमए अध्यक्ष डॉक्टर एसके गोयल ने किया शुभारंभ: सरस्वती शिशु मंदिर स्कूल भूतेश्वर साठा में हुए कार्यक्रम में मुख्य अतिथि आईएमए अध्यक्ष डाक्टर सुनील कुमार गोयल ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया और शिक्षकों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित करते हुए कहा कि आज शिक्षा का महत्व सबसे उपर है। उन्होंने शिक्षकों से कहा कि वो बच्चों के व्यक्तित्व को निखारने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।

शिक्षक हुए सम्मानित: शिक्षक दिवस पर मौहम्मद जाकिर, अनीता सिंह, हेमलता, यशेष तोमर, संदीप कुमार, नीरज यादव, बबीता, मिलिंद सोती, फरमान, कीर्ति कौशिक, रामूजी, ज्योति भारद्वाज, ज्योति दीक्षित, जोगेन्दर पाल सिंह, बादल तेवतिया, डाक्टर पूनम, गीता देवी, संजय तिवारी, संजय शर्मा, पंकज गुप्ता, अ़जू सिंह, अनुज शर्मा, राजेंद्र सिंह, अनिल कुमार, योगेश शर्मा, अंजलि, ज्योति सिंह, रेनू कश्यप, कुनाल गुप्ता, शिवकुमार, मूलचंद को सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर अध्यक्ष चन्द्र भूषण मित्तल ने कहा कि शिक्षकों को चाहिए कि वो बच्चों को पढ़ाई के साथ उन्हें संस्कार भी सिखाए और खेल व शरीर को स्वस्थ रखने हेतु योग के प्रति जागरुक करें। इस अवसर पर सचिव विकास ग्रोवर, कोषाध्यक्ष अनिल बंसल ने भी शिक्षक दिवस पर अपने संस्मरण भी व्यक्त किए। कार्यक्रम का शानदार संचालन दीप्ति सिंह ने किया। इस अवसर पर सुमन शर्मा, नितिन सचदेवा, राजपाल सिंह वर्मा, योगेश गुप्ता, पंकज अग्रवाल, अतुलेश गोयल आदि उपस्थित रहे।