बुलंदशहर: आज विश्व पर्यावरण दिवस पर भारत विकास परिषद बुलंदशहर सेवार्थ शाखा द्वारा कुड़वल बनारस स्थित हमारा पम्प एस एस आटो पर ग्यारह पौधे लगाए गए।
विशाल जालान और मेघा जालान के संयोजन हुए पौधारोपण में पेट्रोल पंप पर विभिन्न प्रकार के ग्यारह पौधे लगाए गए।

अध्यक्ष चन्द्र भूषण मित्तल ने कहा कि पौधे हमारे लिए लाभदायक है और सभी को पौधे लगाने चाहिए। इनसे हमें छांव के साथ आक्सीजन मिलती है पौधे तभी लगाए जाए जब उनकी देखभाल कर सकें।
विशाल जालान और मेघा जालान ने कहा कि नियमित रुप से वो पौधों की देखभाल करेंगे।
इस अवसर पर सचिव विकास ग्रोवर, नमन गर्ग, सुमन शर्मा, राधा सिंह, नीरज अग्रवाल, अनिल बंसल, कमल किशोर गोयल, गोपाल मित्तल, ध्वज प्रताप सिंह, नितिन अग्रवाल आदि सदस्य उपस्थित रहे।