अनूपशहर में रात आंधी में गिरा बरगद का पेड़, बाइक सवार तीन युवक घायल

अनूपशहर, बुलंदशहर: आसमान से बरस रही आग के बीच बीती रात बारिश होने से तापमान में कुछ कमी आई है। वही, देर रात आंधी तूफान का अनूपशहर में कहर देखने को मिला, जहां गांव राजौर में बरगद का पेड़ गिरने से मोटरसाइकिल सवार तीन युवक दबने से घायल हो गए। मौके पर मौजूद लोगों ने पुलिस की मदद से घायलों को अस्पताल पहुंचाया जहां उपचार चल रहा है।

Ad

रात 10 बजे हुआ हादसा

प्रधान नरेंद्र चौधरी ने बताया लगभग देर रात्रि 10 बजे के आसपास गांव निवासी राहुल, गवेन्द्र और मोमराज घर वापस लौट रहे थे। इसी दौरान गांव के बाहर सैकड़ो वर्ष पुराना बरगद का पेड़ उनके ऊपर गिर गया।

पुलिस चौकी प्रभारी ने बताया घायलों के ऊपर पेड़ गिरने एवं 11 हजार की लाइन टूटने के दौरान सड़क के दोनों तरफ जाम लग गया। वहीं पिछले एक महीने से गर्मी से परेशान हो रहे लोगों को थोड़ी राहत मिली। वहीं जनपद में सुबह से ही हवा भी ठंडी चलने से आज तापमान में गिरावट होने पर जनता को राहत महसूस हुई।

वहीं गांव राजौर में बरगद का पेड़ का रात गिरने से आज वट अमावस्या होने पर आसपास के एक दर्जन गांवों की महिलाओं को पूजा अर्चना करने में दिक्कत हुई।

जिला बुलंदशहर और आसपास की हर ब्रेकिंग न्यूज़ को  व्हाट्सएप पर पाए, नीचे इमेज पर क्लिक करके  व्हाट्सएप ग्रुप जॉइन करें।

This image has an empty alt attribute; its file name is whats-app-ad.jpeg
शेयर करें: