शुक्र के अस्त होने के साथ ही रुक गए शुभ कार्य

बुलंदशहर, 28 अप्रैल: आज से शादी और शुभ कार्यों के लिए रोक लग जाएगी। इसका कारण है कि शुक्र तारे का अस्त होना। अब दो महीने पन्द्रह दिन तक शुक्र आराम करेंगे। मई में गुरु अस्त रहेंगे जिससे शादी विवाह के कार्य पांच जुलाई से आरंभ होंगे।

काल्पनिक चित्र


बताते हैं कि शुक्र के अस्त होने पर शुभ कार्य नहीं हो पाएंगे। खासकर शुक्रास्त की अवधि को विशेष रुप से विवाह के लिए निषिद्ध किया गया है।
इस दौरान रोका, लग्न सगाई, रिंग सेरेमनी आदि कार्य किए जा सकते हैं।

शेयर करें: