Breaking News: अमेठी में कांग्रेस कार्यालय के बाहर हमला, दर्जनों गाड़ियों में तोड़फोड़, कई लोग घायल

अमेठी, उत्तर प्रदेश: रविवार की रात उत्तर प्रदेश के अमेठी में कांग्रेस कार्यालय के बाहर अज्ञात लोगों द्वारा हमला किया गया जिसमें कांग्रेस दफ्तर के बाहर खड़ी दर्जनों गाड़ियों में तोड़ फोड़ की गई है। मिली जानकारी के अनुसार कई लोग घायल भी हुए हैं।

अमेठी में कांग्रेस कार्यालय के बाहर हमला

कांग्रेस का आरोप: भाजपाइयों ने कराया हमला, पुलिस देखती रही तमाशा

कांग्रेस कार्यकर्ताओं के अनुसार यह हमला भाजपाइयों ने कराया है। कांग्रेस कार्यकर्ताओं का कहना है कि पुलिस की गाड़ी तमाशा देखती रही और मौके पर वारदात के समय कोई एक्शन नहीं लिया। यह डेमोक्रेसी पर हमला है।

कांग्रेस: स्मृति ईरानी को हार का डर सता रहा है

अमेठी में कांग्रेस दफ्तर के बाहर फिलहाल अफरा तफरी‌ का माहौल है और कांग्रेस कार्यकर्ता काफी आक्रोशित हैं। बता दें अमेठी से भाजपा की तरफ से स्मृति ईरानी चुनाव मैदान में है वहीं कांग्रेस ने किशोरी लाल शर्मा को टिकट दिया है। कांग्रेसी कार्यकर्ताओं के अनुसार कांग्रेस इस बार अमेठी में भारी भरकम वोटो से जीतने वाली है और बीजेपी को अमेठी में हार का खतरा सता रहा है। इसीलिए उन्होंने कांग्रेस दफ्तर पर हमला कराया है।

कांग्रेस के ऑफिशियल X अकाउंट से किया गया ट्वीट

घटनास्थल पर पहुंचे पुलिस अफसर

फिलहाल अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया कि हमला किसने किया है। सीओ सिटी मयंक द्विवेदी ने मौके पर पहुंचकर लोगों को समझाया। समाचार लिखे जाने तक पुलिस व कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच कार्यालय में बातचीत चल रही है। एडिशनल एसपी हरेंद्र प्रताप भी मौके पर पहुंच गए हैं। एडिशनल एसपी ने बताया कि कांग्रेस कार्यालय के सामने सड़क पर कुछ गाड़ियों में तोड़फोड़ हुई है। मामले की जांच की जा रही है। तहरीर आने पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा।

शेयर करें: