3 अप्रैल 2025: नए जमाने का ऑनलाइन अखबार

चंद्रभूषण मित्तल, पत्रकार

बुलंदशहर जिले की मुख्य खबरें

📰✍️अनाधिकृत ई-रिक्शाओं पर कार्रवाई जारी, 23 सीज, लगाया जुर्माना।

➡️जनपद में दूसरे दिन भी सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने और  मुख्यमत्री द्वारा दिये निर्देशों का पालन करते हुए खुर्जा क्षेत्र में बिना प्रपत्रों के संचालित 23 ई-रिक्शा को सीज किया गया तथा 02 ई-रिक्शा का चालान कर 2.85 लाख जुर्माना किया गया है। इसके साथ ही ओवरलोड़ संचालित 01 ट्रैक्टर व 01 ट्रक को चालान कर खुर्जा मण्डी में सीज किया गया, जिस पर 1.26 लाख जुर्माना लगाया गया है। और 32 दुपहिया वाहन चालकों के बिना हैलमेट लगाये वाहन चलाने पर चालान किये गये जिन पर 32 हजार रुपए जुर्माना लगाया गया।

Ad

📰✍️पुलिस फोर्स के साथ सड़कों पर उतरे एएसपी, शहर में किया फ्लेग मार्च।

➡️ सहायक पुलिस अधीक्षक ऋजुल द्वारा जनपद में शांति व्यवस्था के दृष्टिगत थाना प्रभारी कोतवाली नगर क्षेत्र में पुलिस-फोर्स के साथ कसाईबाड़ा, नरसलघाट , अंसारी रोड व अम्वर रोड पर पैदल मार्च किया गया। जनता से अनुरोध किया कि  शांति एवं कानून व्यवस्था, सांप्रदायिक सौहार्द बनाये रखने में पुलिस प्रशासन का सहयोग करें और किसी भी प्रकार की अफवाह फैलाने वालों के बारे में तत्काल 112 नम्बर अथवा संबंधित थाना प्रभारी को सूचित करें।

📰✍️बादल तेवतिया ने अल्ट्रा नेशनल चैंपियनशिप में दौड़ लगाकर वर्ल्ड के लिए दावा ठोका।

➡️ जनपद निवासी बादल तेवतिया ने बेंगलुरु के कांतीरवा स्टेडियम में आयोजित अल्ट्रा नेशनल चैंपियनशिप में 24 घंटे में 218 किलोमीटर की दौड़ लगाकर अल्ट्रा वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए भारतीय टीम में दावा ठोक दिया है।
बादल ने बताया कि दौड़ एनईबी ग्रुप व एथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ इंडिया के तत्वाधान में की गई। बादल ने बताया अक्टूबर में फ्रांस में अल्ट्रा वर्ल्ड चैंपियनशिप होनी है जिसके लिए भारतीय टीम का चयन होना है। उन्हें पूरा भरोसा है कि उनके प्रदर्शन से टीम में जगह जरुर मिलेगी। जनपद लौटने पर बादल तेवतिया का भव्य स्वागत किया गया जिसमें शक्ति, हर्ष, दीपेंद्र, चिंतन, रोहित, आर्यन,प्रीति, शौर्य, धीरेन्द्र आदि मौजूद रहे।

📰✍️प्राथमिक विद्यालय में बच्चों से मजदूरी कराने का वीडियो वायरल, सिकंदराबाद के गांव फरीदपुर में स्थित प्राथमिक विद्यालय का बताया जा रहा वीडियो।

➡️ वायरल वीडियो में फावड़े से झाड़ कटवाती नज़र आ रहे है विद्यालय के बच्चे। ग्राम पंचायत सदस्य मनोज भाटी ने मजदूरी का वीडियो रिकॉर्ड कर किया वायरल। विद्यालय पढ़ने गए बच्चों का मजदूरी करते वीडियो जमकर हो रहा वायरल।

📰✍️सीएनजी पंप पर दो कार सवारों में जमकर मारपीट।

➡️ थाना देहात कोतवाली क्षेत्र में एक सीएनजी पंप पर दो कार सवारों के बीच जमकर मारपीट हुई। घटना आईपी कालेज के पास स्थित एक सीएनजी पंप की है।
बताते हैं कि सीएनजी भरवाने में पहले नंबर को लेकर शुरु हुआ। दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर लाठी-डंडे चलाए और मारपीट की। घटना के दौरान पंप पर अफरातफरी मच गई। डर के मारे लोग दूर भाग गए। कुछ लोगों ने बीच-बचाव की कोशिश की लेकिन दोनों पक्षों का गुस्सा शांत नहीं हुआ।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। शिकायत के आधार पर पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की जांच शुरु कर दी ।

📰✍️ककोड़ क्षेत्र में घर से बाहर गए युवक का शव मिला, गले पर चोट के निशान।

➡️ ककोड़ क्षेत्र में शाम घर से बाहर गए धनौरा निवासी सतपाल का शव चकरोड के किनारे खाली प्लॉट में मिलने से सनसनी फैल गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरु कर दी है। बताते हैं कि सतपाल देर शाम अपने घर से निकले। उसके बाद उनका कोई पता नहीं चला। परिजनों ने काफी तलाश की लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। आज सुबह चोला-ककोड़ रोड पर स्थित खाली प्लॉट में शव मिला। गले पर चोट के निशान मिले हैं। इससे हत्या की आशंका जताई जा रही है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। एसपी सिटी शंकर प्रसाद ने बताया मामले की बारीकी से जांच की जा रही है। उन्होंने जल्द ही घटना का खुलासा करने का आश्वासन दिया है।

📰✍️सरस्वती शिशु मंदिर भूतेश्वर में नए सत्र पर हवन से हुआ शिक्षा का आरंभ।

➡️ सनातन धर्म सत्संग मंडल सरस्वती विद्या मंदिर भूतेश्वर में नए सत्र का प्रारंभ हवन के साथ हुआ तथा सत्र 2024- 25 का वार्षिक परीक्षा फल घोषित हुआ। कार्यक्रम में मुख्य यजमान मुनीश गुप्ता मंत्री शिशु शिक्षा समिति एवं वंदना गुप्ता वर्तमान कोषाध्यक्ष रहे । साथ ही योगेश गुप्ता प्रबंधक, सुनील शर्मा अध्यक्ष, दिवाकर पालीवाल कोषाध्यक्ष, अतुलेश गोयल संरक्षक, विनोद जी उपाध्यक्ष और सुरेश गौतम आदि उपस्थित रहे। प्रियांशी, अनमोल, रिया, अवनी सिरोही, मोहिनी, नीरज ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। कार्यक्रम के समापन पर रामू जी प्रधानाचार्य ने सभी का आभार प्रकट किया।

📰✍️राजकीय इंटर कॉलेज बुलंदशहर में दो अध्यापक चरण सिंह सैनी व सत्यदेव भाटी हुए सेवानिवृत्त।

➡️ सेवानिवृत्त कार्यक्रम श्री विनोद कुमार प्रधानाचार्य संपन्न हुआ जिसमें विद्यालय के पूर्व प्रधानाचार्य व शिक्षक भी उपस्थित रहे।  मंच का संचालन श्री रंजीत सिंह भाटी द्वारा किया। कार्यक्रम में विद्यालय के सभी लोग रामगोपाल शर्मा, होती लाल, चंदकिरण,वीरेंद्र भार्गव, चेतन शर्मा रविंदर राठौर, यक्षप सिंघल ,दौलत राम, महेश तेवतिया आदि उपस्थित रहे।

📰✍️बुलंदशहर के थाना नरसैना क्षेत्र के गांव चंदीयाना में मामूली विवाद के बाद सरेआम फायरिंग से दहशत।

➡️ एक पक्ष की ओर से की गई आधा दर्जन राउंड फायरिंग और मारपीट। फायरिंग में घायल होने की खबर नहीं, बाइक की आवाज को लेकर बताया जा रहा है विवाद। घटना की सूचना पर कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने एक आरोपी को हिरासत में भी लिया।


This image has an empty alt attribute; its file name is whats-app-ad.jpeg

उत्तर प्रदेश की बड़ी खबरें

📰✍️मुरादाबाद में हाईवे पर तेज रफ्तार कार टेंकर से टकराई, दो युवतियों की मौत।

➡️ रोहतक के रहने वाले चार दोस्त शिवानी, सिमरन, राहुल और संजू नैनीताल में बाबा नीम करोली के दर्शन कर घर लौट रहे थे। पुलिस ने बताया कि गूगल मैप हाईवे के एक कट पर कार को रॉन्ग साइड पर ले गया। जिससे कार जीरो पॉइंट पर लखनऊ-दिल्ली हाईवे स्थित मूंढापांडे पुलिस चौकी से चंद कदमों की दूरी पर सामने से आ रहे कंटेनर से टकरा गई। टायरों से भरा एक ट्रक भी टकराकर पलट गया। हादसा देर रात दिल्ली-लखनऊ हाईवे पर मूंढापांडे पुलिस चौकी के पास हुआ। पुलिस ने बताया कि कार में रखे मोबाइल में गूगल लोकेशन ऑन थी। इससे आशंका जताई जा रही है कि कार गूगल मैप की लोकेशन पर ड्राइव हो रही थी। हादसे में दो युवतियों की मौत हो गई।

📰✍️अयोध्या में तीन डंपर आपस में भिड़े, टक्कर से लगी आग, दो लोगों की जलकर मौत।

➡️अयोध्या-रायबरेली राष्ट्रीय राजमार्ग पर सुबह 4 बजे गिट्टी लदे तीन डंपर आपस में टकरा गए। टक्कर इतनी जबरदस्त थी डंपरों में आग लग गई। जिसमें दो लोगों की जलकर मौत हो गई। तेज आवाज सुनकर आसपास के लोगों की भीड़ जमा हो गई। लोगों ने हादसे की सूचना पुलिस दी। फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची लेकिन तब तक डंपर पूरी तरह से जल चुके थे। मरने वालों की पहचान अभी नहीं हो पाई है।

📰✍️ उत्तर प्रदेश पुलिस के अवकाश किए गए निरस्त, जल्द से जल्द काम पर लौटने के आदेश जारी।


स्पेशल न्यूज अपडेट वीडियो

📰✍️100 सेकेंड की वीडियो में देखें देश और दुनिया की सभी मुख्य खबरें👇



जिला बुलंदशहर और आसपास की हर ब्रेकिंग न्यूज़ को व्हाट्सएप पर पाए, नीचे इमेज पर क्लिक करके  व्हाट्सएप ग्रुप जॉइन करें।

This image has an empty alt attribute; its file name is whats-app-ad.jpeg
शेयर करें: