रेंडमाइजेशन के बाद विधानसभा बार ईवीएम का आवंटन

बुलंदशहर: लोक सभा सामान्य निर्वाचन के लिए गौतमबुद्धनगर, बुलंदशहर सीट के लिए 26 अप्रैल को होने वाले मतदान के लिए रेंडमाइजेसन के उपरान्त विधान सभा वार आवंटित हुई ईवीएम मशीनों को मा0 निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देश के अनुसार आयोग द्वारा भेजी गई इंजीनियर टीम की निगरानी में मतदान कराने के लिए कमिशनिंग की कार्यवाही करते हुए तैयार किया जायेगा।

विज्ञापन: २ मिनट वोट के लिए

जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी श्री चंद्र प्रकाश सिंह ने मंडी एवं डीएवी इंटर कॉलेज में किए जा रहे ईवीएम मशीनों कमिशनिंग /तैयार कराने के कार्य का निरीक्षण करते हुए जायजा लिया। सभी उप जिलाधिकारी को निर्देश दिए गए कि ईवीएम मशीन की कमिशनिंग का कार्य अपनी निगरानी में सतर्कता से कराया जाए। मा0 आयोग के निर्देशानुसार ही ईवीएम मशीनों को मतदान के उपयोग के लिए तैयार किया जाए। चैक लिस्ट के अनुसार ही मशीनों की कमिशनिंग की कार्यवाही करे।

इस अवसर पर एसएसपी श्री श्लोक कुमार, अपर जिलाधिकारी प्रशासन डा प्रशांत कुमार सहित सभी उप जिलाधिकारी उपस्थित रहे।

शेयर करें: