अक्षय तृतीया का त्योहार आज,  सज-धज के तैयार बाजार, जाने पूजा और खरीदारी का शुभ मुहूर्त

बुलंदशहर: अक्षय तृतीया को लेकर बुलंदशहर के बाजारों में तैयारियां शुरू हो गई है। सर्राफा की दुकानों पर गुरुवार शाम से ही भीड़ लगने लगी है। अक्षय तृतीया पर सोने का भाव बढ़ाने का अनुमान है, जिसको देखते हुए लोगों ने एडवांस में ही बुकिंग करा ली हैं।  

सर्राफा, कपड़े और वाहनों की खरीदारी के लिए उमड़ी भीड़

अक्षम तृतीया सर्राफा कारोबारियों के लिए काफी महत्वपूर्ण माना जाता है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार अक्षय तृतीया पर जो भी शुभ कार्य किए जाते हैं, उनका अक्षय फल मिलता है। वहीं, इस त्योहार पर सोने-चांदी के आभूषणों की मांग भी बढ़ जाती हैं। वहीं, बीते साल से इस वर्ष सोने के भाव ज्यादा हैं। भीड़भाड़ से बचने के लिए लोग सर्राफा कारोबारी के यहां एडवांस बुकिंग करा रहे हैं। वहीं, कपड़ा एवं वाहनों की भी खरीदारी हो रही है।

Ad

पूजा और खरीदारी का शुभ मुहूर्त

पंडित जी के अनुसार वैशाख माह के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि की शुरुआत 10 माई की सुबह 04:17 बजे होगी और 11 मई की सुबह 02:50 बजे समापन होगी। अक्षय तृतीया पर मां लक्ष्मी व भगवान विष्णु की पूजा का शुभ मुहूर्त सुबह 05:48 बजे से दोपहर 12:23 तक रहेगा। आज पूरे दिन खरीदारी कर सकते है, दोपहर 12:15 बजे से 01:54 बजे तथा शुभ मुहर्त है। इस दिन पूजा के लिए सुबह 9:00 बजे से 10:36 बजे तक और रात्रि में 09:30 बजे से 10:30 बजे का समय शुभ है।।

शेयर करें: