एडीजी जोन मेरठ ने लोक सभा निर्वाचन और आगामी त्यौहारों को लेकर दिए अधीनस्थों को निर्देश

बुलंदशहर: अपर पुलिस महानिदेशक मेरठ जोन डी के ठाकुर ने रात वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार सहित सभी एएसपी, क्षेत्राधिकारियों, थाना प्रभारियों के साथ पुलिस लाइन सम्मेलन कक्ष में लोक सभा सामान्य निर्वाचन 2024 व आगामी त्यौहारों को सकुशल व शांतिपूर्व सम्पन्न कराने के सम्बन्ध में गोष्ठी/समीक्षा बैठक आयोजित की।

मतदान अवश्य करें।

गोष्ठी/समीक्षा बैठक में उपस्थित सभी अधिकारियों को अवैध शस्त्रों/कारतूसों, मादक पदार्थ शराब आदि की तस्करी रोकने एवं संदिग्ध व्यक्तियों के आवागमन पर सतर्क दृष्टि रखते हुए संदिग्ध व्यक्तियों एवं वाहनों की चैकिंग कराने व मतदान केन्द्रों का निरीक्षण करने व सीसीटीवी कैमरे लगवाए जाने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।

शेयर करें: