नई दिल्ली: दिल्ली में नॉर्थ-ईस्ट दिल्ली से कांग्रेस प्रत्याशी कन्हैया कुमार (Kanhaiya Kumar) के साथ चुनाव प्रचार के दौरान मारपीट का मामला सामने आया है। इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है। वीडियो में एक शख्स माला पहनाने के बहाने कन्हैया कुमार के पास पहुंचता है और थप्पड़ मार देता है। मिली जानकारी के अनुसार इस घटना के दौरान कांग्रेस प्रत्याशी कन्हैया कुमार पर स्याही भी फेंकी गई है।
माला पहने आए युवक ने कन्हैया कुमार को जड़ा थप्पड़
यह मामला शुक्रवार की शाम दिल्ली के ब्रह्मपुरी इलाके का है। 17 मई शुक्रवार को आम आदमी पार्टी की उस्मानपुर ऑफिस में कन्हैया कुमार की मीटिंग थी। मीटिंग पूरी होने के बाद कन्हैया कुमार को छोड़ने के लिए आप पार्षद छाया शर्मा नीचे आई थीं। इस दौरान कई लोग नारेबाजी करते हुए कन्हैया कुमार के पास पहुंच आए। इन्हीं लोगों में से एक शख्स हाथ में माला लिए माला पहनाने के बहाने कांग्रेस प्रत्याशी के एकदम करीब पहुंच गया और माला पहनाने के बजाय थप्पड़ जड़ दिया। इस घटना के बाद मौके पर मौजूद भीड़ में अफरा-तफरी मच गई। कन्हैया कुमार पर हमला करने वाले शख्स ने उन पर स्याही भी फेंकी।
आम आदमी पार्टी की महिला पार्षद छाया शर्मा के साथ भी हुई बदसलूकी
बता दें कि ये घटना उत्तर पूर्वी दिल्ली के थाना उस्मानपुर इलाके के करतार नगर में हुई। इस दौरान आम आदमी पार्टी की महिला पार्षद छाया शर्मा के साथ भी बदसलूकी हुई है। महिला पार्षद ने पुलिस में शिकायत दी है।

AAP पार्षद छाया शर्मा ने अपनी शिकायत में कहा है कि मेरी चुन्नी पकड़कर कोने में ले गए. इसके बाद मुझे और मेरे पति को जान से मारने की धमकी दी. साथ ही कहा कि 30 से 40 लोगों पर काली स्याही फेंकी गई. जिसमें तीन से चार महिलाएं चोटिल हो गईं.
नॉर्थ ईस्ट DCP ने कहा केस दर्ज कर कार्रवाई होगी
आम आदमी पार्टी की महिला पार्षद छाया शर्मा की शिकायत पर नॉर्थ ईस्ट DCP ने कहा कि हमने शिकायत ले ली है और जांच शुरू कर दी है। हम पूरा सीक्वेंस समझने की कोशिश कर रहे हैं। कन्हैया और छाया का बयान दर्ज किया जाएगा। इसके अलावा जो लोग मौके पर थे, उनके बयान दर्ज होंगे। सुसंगत धाराओं में केस दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।

इसी के साथ सोशल मीडिया पर वायरल सभी वीडियो की जांच की जा रही है कि जिन लोगों ने शुरू में वीडियो शूट किया, वो लोग कौन थे और क्या उन्हें इसके बारे में पता था। इसकी जांच भी की जाएगी।
बता दें कि उत्तर पूर्वी दिल्ली सीट से कांग्रेस और इंडिया ब्लॉक के प्रत्याशी कन्हैया कुमार हैं, जबकि बीजेपी ने इस सीट से मनोज तिवारी को मैदान में उतारा है। दिल्ली में 25 मई को सभी 7 सीटों पर होना है मतदान।