बुलंदशहर: 1 जुलाई से लागू होने वाले नए आपराधिक कानून के नियमों की विस्तार से जानकारी दिए जाने हेतु जिला न्यायालय की तरफ से डीपीएस बुलन्दशहर में कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें न्यायपालिका, पुलिस, प्रशासनिक एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी शामिल हुए।

कार्यशाला का शुभारम्भ मुख्य अतिथि प्रमुख सचिव विधि एवं एलआर, उत्तर प्रदेश विनोद सिंह रावत ने किया। कार्यशाला में ललित मुदगल, अनुज कुमार अग्रवाल ने नए आपराधिक कानूनों के प्रावधानों की विस्तार से जानकारी दी।
कार्यशाला में न्यायिक, पुलिस, प्रशासनिक, स्वास्थ्य अधिकारी हुए शामिल
कार्यशाला में जिला जज पंकज कुमार सिंह ने अधिकारियों से कहा कि वह नए आपराधिक कानूनों के प्रावधानों के बारे में जो भी शंका हो उसके बारे में जानकारी लेते हुए उसका निराकरण करे।

कार्यशाला में जिलाधिकारी चंद्र प्रकाश सिंह, एसएसपी श्लोक कुमार, अपर जिलाधिकारी वित्त विवेक कुमार मिश्रा, अपर जिलाधिकारी प्रशासन डा प्रशांत कुमार, सिटी मजिस्ट्रेट चन्द्र प्रकाश प्रियदर्शी सहित अधिकारी उपस्थित रहे।
जिला बुलंदशहर और आसपास की हर खबर अपने व्हाट्सएप पर पाए, नीचे इमेज पर क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप जॉइन करें।