बुलंदशहर से वैष्णो देवी जा रहे श्रद्धालुओं से भरे ट्रैवलर की ट्रक से अंबाला में हुई भीषण भिंडत, 7 की मौत, करीब 20 घायल

अंबाला, हरियाणा: देर रात 2 बजे अंबाला में भीषण सड़क हादसे में  7 लोगों की मौत हो गई और करीब 20 लोग गंभीर रुप से घायल हुए हैं। जनपद बुलंदशहर के ककोड़ से वैष्णो देवी जा रहा था ट्रैवलर।

हादसे की बाद का वीडियो

घटना की पूरी जानकारी

उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर के ककोड़ थाना क्षेत्र गांव भोपतपुर निवासी राजेंद्र सिंह परिवार के साथ वैष्णो देवी दर्शन के लिए ट्रेवलर से जा रहे थे। इसी दौरान अंबाला-दिल्ली हाईवे पर ट्रेवलर एक ट्रक से टकरा गया। ट्रेवलर में बच्चे और महिलाएं भी सवार थीं। बताया जा रहा है कि ट्रैवलर में चालक सहित 26 श्रद्धालु थे। हादसा इतना भयानक था कि ट्रेवलर पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। इसमें सवार श्रद्धालुओं में चीख पुकार मच गई। सूचना मिलने पर पड़ाव थाना पुलिस मौके पर पहुंची। कुछ श्रद्धालु ट्रैवलर में फंस गए थे। जिन्हें राहगीरों और पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला। पुलिस ने एंबुलेंस की मदद से घायल श्रद्धालुओं को सिविल अस्पताल में और आदेश मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया।

दर्दनाक हादसे में सात लोगों की मौत

दर्दनाक हादसे में 7 लोगों की मौत हुई है। इसमें 6 माह की बच्ची सहित पति-पत्नी शामिल हैं। सोनीपत के जखोली निवासी विनोद (52) की मौत हुई है। वहीं जनपद बुलंदशहर के ककोड़ निवासी मनोज और गुड्डी, हसनपुर निवासी मेहर चंद, ककोड़ निवासी सतबीर, 6 माह की दीप्ति की मौत हो गई है। एक अन्य व्यक्ति भी मृत मिला है। जबकि राजेंद्र, कविता, वंश, सुमित निवासी भोपतपुर ककोड़, सरोज जखोली सोनीपत , नवीन, लालता प्रसाद, अनुराधा मुगलपुरी दिल्ली, शिवानी, बेटा 4 वर्षीय आदर्श निवासी टोकर बुलंदशहर, राधिका, धीरज घायल निवासी जमालपुर दनकोर के घायल होने की खबर है।

हादसे के बाद ट्रैवलर का चित्र

हादसे में घायल हुए श्रद्धालु राजेंद्र और धीरज ने बताया वह माता वैष्णो देवी के दर्शन करने शाम रवाना हुए थे। सभी एक ही परिवार के सदस्य हैं। रात करीब 2 बजे मोहड़ा के पास पहुंचे तो अचानक ट्रॉले के आगे कोई वाहन आ गया जैसे ही ट्रॉले ने इमरजेंसी ब्रेक लगाए तो ट्रेवलर उससे जा टकराया और भीषण हादसा हो गया। इस हादसे से गांव में शोक की लहर दौड़ गई।

जिला बुलंदशहर और आसपास की हर खबर अपने व्हाट्सएप पर पाए, नीचे इमेज पर क्लिक करके  व्हाट्सएप ग्रुप जॉइन करें।

This image has an empty alt attribute; its file name is whats-app-ad.jpeg
शेयर करें: