दुखद: कांवड़ियों के लिए भंडारा लगाने गंगोत्री जा रहे सिकंदराबाद के श्रद्धालुओं से भरा कैंटर उत्तराखंड के टिहरी में पलटा; दर्दनाक हादसे में तीन की मौत, कई घायल

चंद्रभूषण मित्तल, पत्रकार

टिहरी, उत्तराखंड: सिकंदराबाद से गंगोत्री कावड़ यात्रियों के लिए भंडारा लगाने जा रहा था बेड़ा, रास्ते में टिहरी में हुआ हादसा, तीन लोगों की दर्दनाक मौत, एक दर्जन से अधिक घायल, मौके पर पहुंचे क्षेत्र के आला अधिकारी। सिकंदराबाद एसडीएम और नायब तहसीलदार पीड़ित परिवारों के परिजनों से मिलने पहुंचे, सिकंदराबाद विधायक लक्ष्मीराज ने भी पीड़ित परिवारों से की बात, हर संभव मदद का दिया आश्वासन।

उत्तराखंड के टिहरी के नरेंद्रनगर क्षेत्र में ऋषिकेश गंगोत्री हाईवे पर बुलन्दशहर से उत्तरकाशी में कांवड़ भंडारे के लिए जा रहा कैंटर दुर्घटनाग्रस्त होने से तीन लोगों की मौत हो गई। ट्रक में सिकंदराबाद स्थित कास्तवाडा के 21 लोग सवार थे। मिली जानकारी के अनुसार तीव्र मोड़ पर कंट्रोल नहीं हो पाया और खाई में गिर गया कैंटर। सूचना मिलते ही पुलिस और एनडीआरएफ की टीम ने बड़ी मशक्कत के बाद सभी को निकाला बाहर, इसके बाद इलाज के लिए घायलों को भेजा गया नजदीकी अस्पताल।

हादसे में तीन की मौत: दुर्घटना में सिकन्दराबाद निवासी विक्की, सुनील और संजय की मौत हो गई। 18 लोग घायल हुए जिन्हें स्थानीय अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। जिनमें कुछ गंभीर रूप से घायलों को ऋषिकेश हायर सेंटर किया गया है रेफर।

एक दर्जन से अधिक घायल: नरेंद्रनगर के प्रभारी निरीक्षक संजय मिश्रा पुलिस दल के साथ तुरंत मौके पर पहुंचे। ट्रक में फंसे 4 वर्षीय बच्चे नकुल को पुलिस ने सुरक्षित बाहर निकाला। हादसे में ईश्वर सैनी, अतर सिंह, रवि, कुलदीप गिरी, झम्मन सिंह, बनवारी, मुकेश, प्रेम सिंह, जुगनू, तुषार, भजन लाल, लेखराज, टिंकू, मूलचंद, राहुल, नकुल, बिशन और विनीत घायल हैं।

पिछले 8 सालों से हो रहा था भंडारा: सिकन्दराबाद का शिव शक्ति कावंड़ सेवा ट्रस्ट 8 साल से भंडारे का आयोजन कर रहा है। कांवड़ यात्रा ट्रस्ट के 50 से 60 लोग उत्तरकाशी के आंचल धराली गंगोत्री रोड पर इसका आयोजन करते हैं। यह भण्डारा महाशिवरात्रि के दिन खत्म होता है। इस साल भी भंडारा लगते ही जा रहे थे श्रद्धालु।



शेयर करें: