23 नवंबर 2024: नए जमाने का ऑनलाइन अखबार

चंद्रभूषण मित्तल, पत्रकार

बुलंदशहर जिले की मुख्य खबरें

📰✍️देश दीपक सिंह बुलंदशहर के नए सिटी मजिस्ट्रेट, बरेली से स्थानांतरित होकर आ रहे हैं बुलंदशहर।

➡️शासन स्तर पर 6 पीसीएस अफसरों के हुए तबादले में बरेली के एसडीएम देश दीपक सिंह को बुलंदशहर जनपद का सिटी मजिस्ट्रेट बनाया गया है।

📰✍️ अनूपशहर में ऑटो में डीसीएम ने मारी टक्कर;  सड़क हादसे में एचडीएफसी बैंक मैनेजर की मौत, 2 लोग घायल, हायर सेंटर रेफर।

➡️अनूपशहर तहसील के गांव अनिवास के पास सड़क हादसे में एचडीएफसी बैंक के मैनेजर रवि शर्मा की मौत हो गई। वहीं दो लोग घायल हो गए। डीसीएम ने पीछे से ऑटो में टक्कर मारी जिसकी वजह से यह हादसा हुआ। पुलिस घायलों को लेकर सरकारी अस्पताल पहुंची। यहां घायलों को प्राथमिक उपचार देने के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया। वहीं मैनेजर रवि शर्मा के परिजनों को कोतवाली पुलिस ने सूचना दी। बताया जा रहा कि तीनों ऑटो में सवार थे।

📰✍️खुर्जा के मौहल्ला अहीरपाड़ा स्थित एक मकान में जुआ खेलते 14 जुआरी गिरफ्तार, कब्जे से 87,580/- रुपये नकद व 3 ताश की गड्डी बरामद।

➡️ मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने रेड मारकर रंगे हाथों पकड़ा। पुलिस ने 14 लोगों को मेडिकल कराकर न्यायालय भेजा।

📰✍️पेंशनर्स एसोसिएशन ने किया धरना प्रदर्शन; पीएम और सीएम के नाम संबोधित ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा।

➡️ एसोसिएशन के अध्यक्ष ठाकुरदास लोधी ने बताया सरकार पेंशनर्स की राशिकरण की कटौती 15 वर्ष तक करती है जबकि 10 वर्ष में कटौती पूर्ण हो जाती है। सरकार द्वारा 10 वर्ष पर कटौती बन्द कर अधिक वसूल की गई धनराशि पेंशनर्स के खातों में ब्याज सहित वापस की जाये तथा 65, 70 व 75 वर्ष पर 5, 10 व 15 प्रतिशत पेंशन में वृद्धि की जाये क्योंकि 80 वर्ष से अधिक आयु पर लाभान्वित होने वाले पेंशनर्स की संख्या नाममात्र है।

➡️धरने की अध्यक्षता ठाकुरदास लोधी जिलाध्यक्ष तथा संचालन ब्रहम सिंह चौधरी जिला मंत्री ने किया। सभा को रविन्द्र सिंह बालियान, राकेश त्यागी, संतपाल सिंह, मुसद्दी लाल शर्मा, रविदत्त शर्मा ने सभा को संबोधित किया और अतुल कुमार शर्मा, दिनेश चन्द शर्मा, ओम सिंह, महेन्द्र पाल सिंह, मनफूल सिंह, रमेश सिंह राघव आदि अनेक पेंशनर्स ने भाग लिया।

📰✍️बुलन्दशहर क्षेत्र में पराली जलाने का वीडियो वायरल; पहासू थाना क्षेत्र के दीघी गॉव और साबितगढ़ गॉव के बीच में बने पेट्रोल पंप के पास का बताया जा रहा है वायरल वीडियो।

➡️ वायरल वीडियो में पराली जलाते दिखाई दे रहे लोग, प्रशासन की अपील और सख्ती के बावजूद जलाई जा रही पराली। ग्रेप-4 की श्रेणी में है बुलन्दशहर, हवा बनी हुई जहरीली।

📰✍️राजस्व टीम पर हमला करने वालों की गिरफ्तारी नहीं होने पर लेखपालों में आक्रोश, दिया धरना।

➡️ शिकारपुर तहसील में गांव अकरावास कनैनी में अधिकारियों के आदेश पर जांच करने गई राजस्व टीम पर किसानों ने हमला कर दिया। इस हमले में राजस्व टीम के सदस्यों पर लाठी-डंडों से हमला किया गया जिससे टीम के सदस्य घायल हो गए। घटना के बाद शिकारपुर तहसील परिसर में सभी लेखपालों ने इस हमले के खिलाफ आक्रोश व्यक्त किया। पुलिस द्वारा आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं किए जाने पर लेखपालों ने अनिश्चितकालीन धरना शुरु कर दिया। तहसील अध्यक्ष हरीश कुमार की अध्यक्षता में धरना दिया जिसमें तहसील सचिव लेखपाल अनूप कुमार शर्मा ने संचालन किया।

📰✍️एसएसपी ने पुलिस लाइन में परेड की सलामी लेकर पुलिस लाइन का किया निरीक्षण।

➡️ कर्मचारियों का टर्न आउट श तथा थाना पुलिस का दंगा नियंत्रण यंत्रों के साथ तैयार होने का रेस्पांस टाइम चैक किया एवं शस्त्रों को खोलना, अग्निशामक यंत्र प्रयोग करना, येलो टेप से घटनास्थल को संरक्षित करने आदि कवायद करायी गयी। परेड में सम्मिलित गाड़ियों डायल112 की गाड़ियों का निरीक्षण कर नाइट चैकिंग रजिस्टर चेक किया तथा पीआरवी गाड़ी पर मेडिकल किट, घटनास्थल को सुरक्षित करने हेतु येलो टेप, रेस्पांस टाइम को कम करने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। तत्पश्चात वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस लाइन स्थित विभिन्न शाखाओं व निर्माणाधीन जिम व कैंटीन का निरीक्षण किया ।

📰✍️खुर्जा नगर कोतवाली क्षेत्र के गांव मैना कलंदरगढ़ी में मामूली कहासुनी के बाद दबंगों ने दो युवकों को बेरहमी से पीटा, वीडियो वायरल।

➡️ मारपीट करते दबंगों की वीडियो सोशल मीडिया पर हो रहा है वायरल। युवकों को लाठी डंडों से पीटते वीडियो में नज़र आ रहे करीब आधा दर्जन युवक। पुलिस के समक्ष पहुंचा पीड़ित, शिकायत देकर लगाई कार्रवाई की गुहार।

📰✍️बुलंदशहर के अगौता थाना क्षेत्र के अनहेड़ा गांव में ग्राम प्रधान के घर पर फायरिंग, कमरे में कैद हुई घटना।

➡️ घर के बाहर लगे सीसीटीवी में कैद हुई फायरिंग की वारदात।श, पीड़ित की तहरीर पर मामला दर्ज कर जांच में जुटी पुलिस। ब्लॉक प्रमुख के पति पर लगाया घटना में शामिल होने का आरोप।

📰✍️नरसैना क्षेत्र के भगवानघाट पर किया जा रहा अवैध बालू खनन, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल।

➡️ अवैध बालू खनन की वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर हो रहा वायरल। एक समय में आधा दर्जन से अधिक बुग्गियों से ढोया जा रहा है गंगा से बालू।

📰✍️बाल श्रम विभाग के कार्यों की डीएम चंद्र प्रकाश सिंह ने की समीक्षा।

➡️जनपद में वर्ष 2024-25 बाल श्रम अधिनियम के 113 निरीक्षण में 145 बाल किशोर श्रमिक चिन्हित किये गये हैं। समय-समय पर विशेष अभियान चलाते हुए दुकानों ढ़ाबो, कारखाना में श्रम करते हुए बालक व किशोरों का चिन्हांकन किया गया। चिन्हित किये गये श्रमिकों का आर्थिक एवं शैक्षिक पुनर्वासन किया जा रहा है। जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि चिन्हित श्रमिकों को एवं विशेषकर ईट भट्टो पर कार्यरत श्रमिकों को विभागीय योजनाओं से आच्छादित किया जाए। बच्चों को विद्यालय में पढ़ने हेतु भी नामांकित कराया जाए।


This image has an empty alt attribute; its file name is whats-app-ad.jpeg

उत्तर प्रदेश की बड़ी खबरें

📰✍️उत्तर प्रदेश में हुआ 6 पीसीएस अफसरों का तबादला।

➡राकेश सिंह बने एडीएम बाराबंकी
➡सुशील कुमार गोंड एडीएम उन्नाव
➡राजेश कुमार वर्मा जालौन के SDM
➡प्रमोद कुमार झा एसडीएम झांसी
➡रामअवतार रायबरेली के एसडीएम
➡देश दीपक सिंह बुलंदशहर सिटी मैजिस्ट्रेट

📰✍️औरेया में सड़क हादसा, तेज रफ्तार कार पेड़ से टकराकर खाई में गिरी; हादसे में मां, पिता, बेटे और नाती की मौत।

➡️परिवार कानपुर से ग्वालियर शादी में शामिल होने जा रहा था। हादसा गंगा बाबा मंदिर के पास हुआ जब तेज रफ्तार कार पेड़ से टकराने के बाद खाई में गिर गई ।सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी को हॉस्पिटल पहुंचाया। कानपुर देहात निवासी कृष्ण बिहारी कार से अपनी पत्नी मधु, बेटे नीरज, बहू अर्चना नाती ऋषभ और ऋषि के साथ शादी समारोह में शामिल होने ग्वालियर जा रहे थे। ड्राइवर योगेश कार चला रहा था। हादसे में कृष्ण बिहारी और बेटे नीरज एवं नाती ऋषभ की मौके पर मौत हो गई। घायल मधु देवी, अर्चना, ऋषि और चालक योगेश को सीएचसी भर्ती कराया गया। जहां मधु देवी ने रास्ते में दम तोड़ दिया।

📰✍️सहारनपुर में कप्तान के बंगले पर सिपाही ने खुद को गोली मारी, मेरठ का रहने वाला था मृतक अमित।

➡️  गोली की आवाज से हड़कंप मच गया। ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मी मौके पर दौड़े तो उन्हें सिपाही लहूलुहान मिला। उसे जिला अस्पताल ले जाया गया वहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। सिपाही की पहचान मेरठ के बहसूमा निवासी अमित कुमार के रुप में हुई है। मेरठ से सिपाही का परिवार और रिश्तेदार पहुंच गए हैं। शुरुआती जांच के मुताबिक, सिपाही पारिवारिक वजह से डिप्रेशन में था। 2010 में उसकी भर्ती हुई थी। नौकरी लगने से 2 साल पहले ही उसकी शादी शिल्पा नाम की युवती से हुई थी। एक बेटा और एक बेटी है।


देश विदेश की बड़ी खबरें

📰✍️दो दिन की राहत के बाद फिर बढ़ी दिल्लीवासियों की मुश्किलें, ‘गंभीर’ श्रेणी में पहुंचा AQI.

➡️दिल्ली में प्रदूषण का स्तर फिर से बढ़ गया है और शाम को एयर क्वालिटी इंडेक्स गंभीर श्रेणी में पहुंच गया है। सीपीसीबी के अनुसार दिल्ली का एयर इंडेक्स 393 रहा जो सबसे अधिक है।

📰✍️LG सक्सेना ने की दिल्ली सीएम की जमकर तारीफ, बोले- केजरीवाल से हजार गुना बेहतर हैं आतिशी

➡️ दिल्ली के LG सक्सेना ने सीएम आतिशी की जमकर तारीफ की। एलजी सक्सेना ने कहा कि मुझे आज खुशी है कि दिल्ली की मुख्यमंत्री एक महिला हैं और मैं विश्वास के साथ कह सकता हूं कि वह अपनी पूर्ववर्ती से हजार गुना बेहतर हैं।


स्पेशल न्यूज अपडेट वीडियो

📰✍️100 सेकेंड की वीडियो में देखें देश और दुनिया की सभी मुख्य खबरें👇



जिला बुलंदशहर और आसपास की हर ब्रेकिंग न्यूज़ को व्हाट्सएप पर पाए, नीचे इमेज पर क्लिक करके  व्हाट्सएप ग्रुप जॉइन करें।

This image has an empty alt attribute; its file name is whats-app-ad.jpeg
शेयर करें: