18 नवंबर 2024: नए जमाने का ऑनलाइन अखबार

चंद्रभूषण मित्तल, पत्रकार

बुलंदशहर जिले की मुख्य खबरें

📰✍️ वायु प्रदूषण को देखते हुए दिल्ली में सभी स्कूल बंद, दमघोंटू हालात पर सरकार का फैसला।

➡️दिल्ली में प्रदूषण को देखते हुए मुख्यमंत्री आतिशी ने स्कूल में सभी कक्षाओं को ऑनलाइन चलाने का निर्देश दिया है। हालांकि 10वीं और 12वीं की कक्षाएं शारीरिक चलती रहेंगी। ऑनलाइन कक्षाएं अगले आदेश तक चलती रहेंगी। वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (सीएक्यूएम, CAQM) ने हवा की गुणवत्ता के गंभीर श्रेणी में बने रहने के चलते ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (ग्रेप, GRAP) का चौथा चरण लागू कर दिया है।

📰✍️बुलन्दशहर में 338 पहुंचा था AQI का स्तर, बढ़ते वायु प्रदूषण के मद्देनजर जनरेटर संचालन पर अस्थाई रोक।

➡️पावर कारपोरेशन के पास पहुंचा पश्चिमांचल विद्युत वितरण खण्ड की एमडी का आदेश। पावर कारपोरेशन के अफसरों ने मैरिज होम, होटल, रेस्ट्रोरेन्ट्स संचालकों को दी हिदायत।

📰✍️अनूपशहर में कृषि भूमि पर हो रही है अवैध प्लाटिंग, पास होने का दावा कर जनता को गुमराह करने का आरोप, मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु।

➡️तहसील क्षेत्र में कृषि भूमि पर अवैध प्लाटिंग कर विकास प्राधिकरण से स्वीकृत होने का  दावा कर जनता को गुमराह करने का आरोप। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद प्रशासन में हड़कंप मच गया। एसडीएम प्रियंका गोयल ने मामले का संज्ञान लेते हुए तहसीलदार और कोतवाली प्रभारी को जांच करने के आदेश दिए हैं।

➡️एसआई राकेश सिंह ने बताया कि अनूपशहर क्षेत्र में कई होल्डिंग और पंपलेट पर विकास प्राधिकरण द्वारा पास सरकारी योजना का उल्लेख किया गया था जबकि जांच में पाया गया यह पूरी तरह से फर्जी हैं। उक्त भूमि कृषि भूमि थी जिसे बिना आवासीय भूमि में तब्दील किए अवैध रुप से प्लाटिंग हो रही थी। कोतवाली प्रभारी राजेश कुमार त्यागी ने बताया कि सिटी इंचार्ज राकेश सिंह द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर किया गया है। जांच प्रक्रिया जारी है। एसडीएम प्रियंका गोयल ने कहा वीडियो के आधार पर तहसीलदार और कोतवाली प्रभारी को शीघ्र जांच करके रिपोर्ट देने के आदेश दिए गए हैं। रिपोर्ट मिलने के बाद कार्रवाई की जाएगी।

📰✍️खुर्जा नगर कोतवाली क्षेत्र के सिटी स्टेशन रेलवे फाटक के पास राहगीर महिला को एक ठग ने बनाया निशाना, बैग लेकर हुआ फरार।

➡️ पीड़िता के मुताबिक बैग में थी 23 लाख रुपए की नकदी और आभूषण। अपने पुत्र व पुत्री के साथ पलवल से आई महिला खुर्जा के गांव धराऊं जा रही थी। खुद को परिचित बताकर मदद करने के बहाने स्कूटी सवार युवक ने ठगा बैग। घटना की सूचना पर सीओ व कोतवाली पुलिस मौके पर मौजूद। पीड़िता को साथ लेकर आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिस।

➡️ घटना के सम्बन्ध में क्षेत्राधिकारी खुर्जा की बाइट 👇

📰✍️अरनिया थाना क्षेत्र के गांव हिसारा के निकट अनियंत्रित होकर नाले में गिरे बाइक सवार दो युवक,एक की मौत।

➡️ पुलिस ने घायल को पहुंचाया अस्पताल, सूरज का शव पोस्टमॉर्टम को भेजा। अरनिया से अपने गांव हिसौटी जा रहे थे बाइक सवार छोटे व सूरज।

📰✍️जनपद में हवा हो रही है जहरीली, चिकित्सकों ने कहा बचाव जरुरी।

➡️ ग्रैप की तीसरी स्टेज लागू होने के बाद शहर का एक्यूआई बढ़ने की संभावना है। चिकित्सकों के अनुसार जहरीली हो रही हवा से बचाव की जरुरत है। पिछले कुछ दिनों से हवा नहीं चलने, कूड़ा-कचरा जलाने और धूल उड़ने से शहर की वायु गुणवत्ता ठीक नहीं चल रही। एक्यूआई बढ़ने पर जनपद में ग्रैप की तीसरी स्टेज लागू कर दी है। अब जिलेभर में निर्माण कार्यों पर पाबंदी लगा दी गई है। इसको रोकने के लिए विभागीय अफसरों को निर्देश दिए गए, लेकिन कार्रवाई के नाम पर खानापूर्ति हो रही हैं।

➡️बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए पावर कारपोरेशन ने शादी-विवाह और अन्य कार्यक्रमों में डीजल जनरेटर के इस्तेमाल पर अस्थायी रोक लगा दी है। पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड की प्रबंध निदेशक ईशा दुहन ने इस संबंध में स्पष्ट निर्देश जारी किए हैं। शादी-विवाह के आयोजकों और मैरिज लॉन के मालिकों को हिदायत दी गई है कि वो प्रदूषण कम करने के उद्देश्य से डीजल जनरेटर का उपयोग नहीं करें।

📰✍️चार दिवसीय बाक्सिंग प्रतियोगिता का हुआ समापन, विजेताओं को सम्मानित किया गया।

➡️ चार दिवसीय बाक्सिंग प्रतियोगिता सीनियर महिला राज्य स्तरीय मुक्केबाजी प्रतियोगिता का आज यमनापुरम स्पोर्ट्स स्टेडियम में आज समापन हो गया। जिसमें गोरखपुर की टीम ने जीता विजेता का खिताब और लखनऊ की टीम रही उपविजेता। जिला क्रीड़ा अधिकारी नवीन कुमार सिंह ने बताया कि सभी विजेताओं को सम्मानित किया गया।

➡️फाइनल मुकाबले में महिला मुक्केबाजों ने जमकर एक दूसरे पर मारे पंच। समापन समारोह के एएसपी ऋजुल रहे मुख्य अतिथि, इस दौरान ट्रेनी सीओ आयुषी सिंह, नोएडा के बीएसए अर्चना शिरोमणि, सेंट मोमिना स्कूल के निदेशक शाह फैसल विशिष्ट अतिथि रहे। बाक्सिंग प्रतियोगिता को देखने रोजाना काफी लोगों की उपस्थिति रही और खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया।

📰✍️वृद्धाश्रम में गायत्री महायज्ञ का किया गया आयोजन।

➡️ संत मोहन बाबा की तप स्थली पर निर्मित श्री विष्णु चैतन्य वृध्दाश्रम में कार्तिक पूर्णिमा पर गायत्री महायज्ञ वायु मंडल को शुद्ध बनाने एवं वातावरण के परिशोधन एवं पर्यावरण संरक्षण हेतु पंडित श्रीराम शर्मा आचार्य के प्रतिनिधि अशोक कुमार गर्ग ने सम्पन्न कराया।


This image has an empty alt attribute; its file name is whats-app-ad.jpeg

उत्तर प्रदेश की बड़ी खबरें

📰✍️ग्रेटर नोएडा पुलिस ने प्रतिबंधित मांस सहित 5 लोगों को पकड़ा।

➡️पूरन जोशी, खुर्शीदून नबी, अक्षय सक्सेना, शिवशंकर और सचिन को ग्रेटर नोएडा पुलिस ने किया गिरफ्तार। 4 करोड़ रुपए कीमत का 185 टन प्रतिबंधित मांस नष्ट कराया गया।

📰✍️प्रतापगढ़ में डीजे पर डांस को लेकर मारपीट में दूल्हे के दो दोस्तों की पीट-पीटकर हत्या, पुलिस सुरक्षा में हुई शादी।

➡️ दूल्हे का दोस्त पत्नी के साथ डीजे पर डांस कर रहा था तभी बारात में एक युवक ने उसकी चेन छीनने की कोशिश की। दोनों में हाथापाई हो गई। फिर बाराती आपस में भिड़ गए।बारातियों ने दूल्हे के तीन दोस्तों को बेहरमी से पीटा। वारदात की सूचना पर पुलिस पहुंची। तीनों को अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने दो को मृत घोषित कर दिया। वारदात के बाद पुलिस की मौजूदगी में शादी की रस्में हुईं।
घटना लालगंज तहसील के चकौड़िया गांव की है। यहां पर रहने वाले विदेशी गौतम की बेटी अनीता की शादी थी। बारात प्रतापगढ़ के लीलापुर गांव से आई थी

📰✍️उत्तर प्रदेश के जिला हापुड़ में सूटकेस के अंदर एक महिला की मिली लाश, मचा हड़कंप।

➡️  पुलिस मान रही है कि हत्या कहीं और करके लाश को यहां फेंका गया है। फिलहाल महिला की पहचान नहीं हो पाई है।


देश विदेश की बड़ी खबरें

📰✍️दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने छोड़ी आम आदमी पार्टी, केजरीवाल को लिखा पत्र पार्टी ने केंद्र से लड़ने में समय बर्बाद किया।

➡️गहलोत ने केजरीवाल को लिखे पत्र में यमुना की सफाई को लेकर पार्टी की आलोचना की। उन्होंने कहा आम आदमी पार्टी ने केंद्र सरकार से लड़ाई करने में बहुत समय बर्बाद कर दिया और जनता से किए वादे पूरे नहीं किए। दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने गहलोत का इस्तीफा स्वीकार करते हुए कहा यह भाजपा का षड्यंत्र है। भाजपा दिल्ली में होने वाले विधानसभा चुनाव ईडी और सीबीआई के बल पर जीतना चाहती हैं।

📰✍️मणिपुर में लगातार दूसरे दिन हिंसा, चार और विधायकों के घर फूंके; शाह ने बुलाई आपात बैठक।

➡️मणिपुर में हिंसा थमने का नाम नहीं ले रही है। उग्र भीड़ ने दूसरे दिन चार विधायकों के घर फूंक दिए।इनमें भाजपा के एक मंत्री समेत तीन विधायक हैं। प्रदर्शनकारियों ने मुख्यमंत्री एन. बीरेन सिंह के पैतृक आवास पर भी धावा बोलने की कोशिश की, लेकिन सुरक्षाबलों ने उनके प्रयास को विफल कर दिया। वहीं, अमित शाह चुनावी रैलियां रद कर दिल्ली लौट आए हैं और उन्होंने आपात बैठक बुलाई है।



जिला बुलंदशहर और आसपास की हर ब्रेकिंग न्यूज़ को व्हाट्सएप पर पाए, नीचे इमेज पर क्लिक करके  व्हाट्सएप ग्रुप जॉइन करें।

This image has an empty alt attribute; its file name is whats-app-ad.jpeg
शेयर करें: