चंद्रभूषण मित्तल, पत्रकार
बुलंदशहर जिले की मुख्य खबरें

📰✍️ बीती शाम नुमाइश मैदान पहुंचे डीएम और एसएसपी, अफसरों के साथ रामलीला स्थल पर सुरक्षा व्यवस्थाओं का किया निरीक्षण, दिए निर्देश।

➡️रामलीला समिति के सदस्यों से जानकारी लेते हुए आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए। डीएम ने कहा कि भीड़ को नियंत्रित करने के लिए बैरिकेटिंग, सीसी टीवी कैमरे, साफ सफाई, पेयजल, फायर सेफ्टी आदि व्यवस्था को कराया जाए। सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस कर्मियों की ड्यूटी लगाई जा रही है। इस मौके पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन डाक्टर प्रशांत कुमार, एसपी सिटी शंकर प्रसाद, सिटी मजिस्ट्रेट चंद्र प्रकाश प्रियदर्शी, एएसपी रिजुल भी उपस्थित रहे।


📰✍️जनपद के सभी गांवों में चलाया गया स्वच्छता अभियान, 672 ग्राम पंचायत ओडीएफ प्लस माडल घोषित, प्रदेश में जनपद का दूसरा स्थान।

➡️ स्वच्छ भारत मिशन की 10वीं वर्षगांठ पर “स्वच्छता ही सेवा-2024” अभियान “स्वभाव स्वच्छता-संस्कार स्वच्छता” की थीम पर कचरा युक्त स्थलों को चिन्हित कर वृहद् स्तर पर सफाई अभियान चलाया गया और जन-जागरूकता, स्वच्छता शपथ, स्वच्छता से सम्बन्धित प्रतियोगिताएं, वृक्षारोपण आदि अनेकों गतिविधियां आयोजित की गईं।
➡️जिला पंचायत राज अधिकारी डाक्टर प्रीतम सिंह ने बताया कि जिलाधिकारी और मुख्य विकास अधिकारी के कुशल निर्देशन में सभी ग्राम पंचायतों पर अभियान सरकारी और आम जनता की सहभागिता से चलाया गया। उन्होंने कहा कि आगे भी यह अभियान जारी रहेगा।


📰✍️मुख्यमंत्री के आदेश के बाद भी जनपद की सड़कें नहीं हो सकी हैं गड्ढा मुक्त।
➡️जनपद में सड़कों के गड्ढे भरने के लिए दिए गए पन्द्रह दिन के समय छह दिन निकल गए हैं और अब आठ दिन का समय शेष है लेकिन अभी जिले की सड़कों में गड्ढे ही गड्ढे हैं।
गड्ढे नहीं भरे जाने के कारण लोगों को आने जाने में परेशानी हो रही है। शहर में गड्ढे भरने के लिए मिट्टी डाली जा रही है। मिट्टी उड़ने के कारण लोगों की परेशानी और बढ़ गई है। वहीं बीमारी का खतरा बना हुआ है।

📰✍️सिकंदराबाद औद्योगिक क्षेत्र में तैनात पावर कार्पोरेशन के एसडीओ की घूस लेते वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, कनेक्शन के नाम पर से ले रहा था रिश्वत।
➡️ वायरल वीडियो में 50 हज़ार की रिश्वत लेते दिख रहा है घूसखोर एसडीओ केके कौशिक, इंडस्ट्रियल बिजली कनेक्शन की स्वीकृति के लिए एसडीओ ने मांगे थे 1.50 लाख रुपये, चीफ इंजीनियर ने एमडी से कि मामले की शिकायत, एमडी ने एसडीओ को किया सस्पेंड।


📰✍️भारत विकास परिषद बुलंदशहर सेवार्थ के संस्कृति सप्ताह के सातवें दिन बच्चों को जिला पंचायत राज अधिकारी ने लेखन और पाठय सामग्री का किया वितरण।

➡️शुभारंभ जिला पंचायत राज अधिकारी डाक्टर प्रीतम सिंह ने दीप प्रज्वलित कर किया, उन्होंने कहा कि स्कूलों में बच्चों को संस्कार के साथ महापुरुषों के बारे में जानकारी दी जाए। उन्होंने कहा कि बच्चों को स्कूलों में पढ़ाई के साथ साथ संस्कार आवश्यक है क्योंकि संस्कार के बिना बच्चे भटक जाते हैं। उन्होंने बच्चों से सवाल भी पूछे।

➡️इस अवसर पर सचिव विकास ग्रोवर, कोषाध्यक्ष अनिल बंसल, सदस्य राजपाल सिंह वर्मा, संगठन सचिव सुमन शर्मा, सह महिला संयोजिका प्रीति अग्रवाल, प्रधानाचार्या अनीता सिंह, राकेश कुमार, दिगम्बर सिंह, नरेश कुमार, यश, शुभम, हिमानी, सुमन, नीतू आदि उपस्थित रही।

📰✍️स्याना पुलिस ने कार से एक लाख रुपए की अवैध रुप से आतिशबाजी ले जा रहे दो लोगों को किया गिरफ्तार।
➡️ कोतवाली प्रभारी प्रेमचंद शर्मा ने बताया कि रात बुगरासी रोड पर गांव हाजीपुर पुलिया के पास संदिग्ध कार को रोकने का इशारा किया गया। कार की तलाशी लेने पर उसके अंदर बोरों में भरकर ले जाई जा रही एक लाख रुपए से अधिक की आतिशबाजी बरामद हुई। मौके से आतिशबाजी ले जा रहे दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।

📰✍️ “स्वार्थ सुखों को छोड़कर कर्म करो निष्काम। यही वेदों का सार है, यही गीता का ज्ञान”… अन्तर्राष्ट्रीय वृद्ध दिवस पर वृध्दाश्रम में साधकों का स्वास्थ्य परीक्षण कर फल व दवाओं का किया वितरण।

➡️ श्री विष्णु चैतन्य वृध्दाश्रम में पावन पुराण की कथा सुनाते हुए अशोक कुमार गर्ग युग प्रहरी ने कहा कि पितृ पक्ष में वृध्दाश्रम में दान करके विशेष पुण्य की प्राप्ति होती है। इस अवसर पर वृध्दाश्रम में सभी साधकों का स्वास्थ्य परीक्षण करके दवाएं और फल वितरण किये गये।

📰✍️ डीएम रोड स्थित फ्रेंड्स कॉलोनी में कभी भी हो सकता है बड़ा हादसा, जर्जर हालत में है विद्युत पोल जिसपर लटक रहे हैं ढ़ीले होकर बिजली के तार, नहीं हो रही कोई सुनवाई।

➡️ 22 अगस्त को की गई थी कॉलोनी के लोगों के द्वारा शिकायत, जिसपर एसडीओ ने 4 सितंबर को बिजलीघर नंबर 4 के जेई को समस्या के निस्तारण हेतु दिए थे निर्देश, आदेशों के 1 महीने बाद भी नहीं बदला गया है विद्युत पोल, कॉलोनी के लोगों में भारी रोष।

📰✍️योगी आदित्यनाथ के आदेशों पर जनपद के जनप्रतिनिधियों ने जनपद की खस्ताहाल सड़कों की वीडियोग्राफी कराकर शासन को भेजी रिपोर्ट।
➡️योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट कर कहा: जहां कहीं भी नई सड़क की जरूरत हो, पुराने की मरम्मत करानी हो, सेतु निर्माण, रिंग रोड/ बाईपास, प्रमुख/अन्य जिला मार्ग अथवा सर्विस लेन आदि की आवश्यकता हो, इसके लिए जनप्रतिनिधिगण शासन को प्रस्ताव भेजें। इस संबंध में शासन स्तर से तत्काल निर्णय लिया जाएगा। अगर किसी मजरे में मात्र 250 लोगों की आबादी है तो भी वहां पक्की सड़क की सुविधा मिलनी चाहिए।

📰✍️सड़क सुरक्षा पखवाडा के दृष्टिगत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार की जनता से अपील, सड़क दुर्घटना से बचाव हेतु वाहन चलाते समय वाहन चालक यातायात नियमों का पालन करने का कष्ट करें।
➡️ आज से शुरू होगा सुरक्षा पखवाड़ा, उत्तर प्रदेश शासन एवं यातायात निदेशालय उत्तर प्रदेश के निर्देशानुसार सड़क दुर्घटनाओ में कमी लाये जाने हेतु दिनांक 02.10.2024 से 16.10.2024 तक “सड़क सुरक्षा पखवाडा” मनाया जा रहा है।

📰✍️ गला रेतकर हत्या के आरोपी को 9 साल बाद हुई सजा, बुलन्दशहर न्यायाधीश सुरेश कुमार शर्मा द्वारा दोष सिद्ध पाये जाने पर अभियुक्त मनवीर सिंह को आजीवन कारावास व 50 हजार रूपये के अर्थदण्ड से दण्डित किया गया।
➡️ आभियुक्त मनवीर सिंह पुत्र फतेह सिंह निवासी ग्राम सलेमपुर जाट थाना ककोड़ जनपद बुलन्दशहर द्वारा वर्ष-2015 में वादी की पुत्री की गला रेतकर हत्या करने की दुस्साहसिक घटना कारित की गयी थी।

📰✍️जान से मारने की नियत से उनके सीने पर बल्लम से वार करने की दुस्साहसिक घटना कारित करने के आरोपी को 7 साल की जेल और ₹7000 का जुर्माना।
➡️बुलन्दशहर न्यायाधीश गोपाल न्यायालय एडीजे-12 जनपद बुलन्दशहर द्वारा दोष सिद्ध पाये जाने पर अभियुक्त परमानंद उर्फ परमा को सात वर्ष का कारावास एवं सात हजार रूपये के अर्थदण्ड से दण्डित किया गया। अभियुक्त परमानंद उर्फ परमा पुत्र तेजपाल निवासी ग्राम धरारी थाना खुर्जा देहात जनपद बुलन्दशहर द्वारा वर्ष-2020 में अपने ही गांव के निरंजन सिंह को जान से मारने की नियत से उनके सीने पर बल्लम से वार करने की दुस्साहसिक घटना कारित की गयी थी।
उत्तर प्रदेश की बड़ी खबरें

📰✍️अमरोहा में जूनियर हाईस्कूल के प्रधानाचार्य संजीव कुमार ने स्कूल में फांसी लगाकर जान दी, पुलिस जांच में जुटी।
➡️ वह ऑफिस में मेज पर खड़े हुए और फंदा लगा लिया। उनकी जेब में एक सुसाइड नोट मिला है। इसमें स्कूल की एक महिला और एक पुरुष टीचर का नाम लिखा है।
बताया जा रहा हैं प्रिंसिपल मंगलवार सुबह जल्दी स्कूल आ गए। उन्होंने ऑफिस में फांसी लगाई। 9 बजे जब टीचर और छात्र आए तो उनकी मौत का पता चला। स्कूल में प्रधानाचार्य के सुसाइड की खबर के बाद पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे। मृतक प्रधानाचार्य का नाम संजीव कुमार (50) है।

📰✍️पीलीभीत में न्याय पाने के लिए फरियादी कटोरा लेकर एसडीएम के पास पहुंचा, लेखपाल सस्पेंड।
➡️उत्तर प्रदेश में एक ग्रामीण ने अफसरों से पीलीभीत जनपद में न्याय मांगने का अनोख तरीका अपनाया। ग्रामीण कटोरा लेकर एसडीएम के सामने पहुंचा और लेखपाल द्वारा गलत आय प्रमाण पत्र जारी करने की शिकायत की। ग्रामीण ने एसडीएम नागेंद्र पांडेय से न्याय मांगा। नौ महीने बीतने के बाद भी कार्रवाई न होने की बात सुनते ही एसडीएम नागेंद्र पांडे ने लेखपाल को निलंबित कर दिया है। मामले की जांच तहसीलदार को दी है।

📰✍️शामली में एक्सिस बैंक में बदमाश दोनों हाथ में तमंचा लहराता हुआ आया और गन प्वाइंट पर चालीस लाख लूटकर फरार।
➡️ दिनदहाड़े एक्सिस बैंक में लूट, ब्रांच मैनेजर की कनपटी पर तमंचा तानकर कहा रुपए मंगाओ वरना गोली मार दूंगा। मेरे ऊपर कर्ज हैं जिसे चुकाना है। तभी सुरक्षा गार्ड ने बंदूक तानी तो मैनेजर ने नीचे करा दी। डरे सहमे मैनेजर ने कैशियर से 40 लाख रुपए मंगवाए। बदमाश बैंक स्टॉफ को गेट तक गन पॉइंट पर ले गया। सभी के हाथ ऊपर करवा दिए और गेट पर पहुंचते ही बाइक से फरार हो गया। बदमाश इतना बेखौफ था उसने अपना चेहरा भी नहीं छिपाया था। सूचना पाकर पहुंची पुलिस छानबीन में जुटी है।
देश विदेश की बड़ी खबरें

📰✍️घर पर अचानक बंदूक से हुए मिस फायर से फिल्म अभिनेता गोविंदा पैर में गोली लगने से हुए घायल।
➡️मुं्फिल्म अभिनेता गोविंदा गोली लगने की वजह से अस्पताल में भर्ती हुए हैं उन्हें अपनी ही बंदूक से पैर में गोली लगी है। घटना सुबह पौने 5 बजे की है। सुबह कही जाने के लिए निकल रहे थे और उसी समय गलती से मिसफायर हुआ। गोविन्दा अभी केयर अस्पताल में भर्ती हैं। खतरे की कोई बात नहीं है। सूत्रों का कहना है कि बंदूक की सफाई करते वक्त गलती से फायर होने की वजह से गोली लगी है।

📰✍️नवरात्रि से पहले महंगाई का झटका लगा, कामर्शियल गैस सिलेंडर 48 रुपए हुआ महंगा।
➡️ एक अक्टूबर से 19 किलो वाला कॉमर्शियल गैस सिलेंडर 48 रुपए महंगा हो गया है। दिल्ली में अब 1740 रुपए का मिलेगा।
स्पेशल न्यूज अपडेट वीडियो
📰✍️100 सेकेंड की वीडियो में देखें देश और दुनिया की सभी मुख्य खबरें👇