चंद्रभूषण मित्तल, पत्रकार
आज से शुरू शारदीय नवरात्र का पर्व: शारदीय नवरात्र पर्व की आप सभी को पीड़ित मानव समाचार पत्र की पूरी टीम की तरफ से हार्दिक शुभकामनाएं, जय माता दी।
बुलंदशहर जिले की मुख्य खबरें

📰✍️कोतवाली देहात क्षेत्र में मामन रोड के पास श्रद्धालुओं से भरी गाड़ी पलटी, 2 दर्जन लोग घायल।
➡️मथुरा वृंदावन से दर्शन कर लौट रहे थे श्रद्धालु, दो कैंटर गाड़ियों में सवार होकर आ रहे थे श्रद्धालु, एक कैंटर गाड़ी पलटने से हुआ हादसा, कैंटर गाड़ी चालक को नीद आने के चलते होना बताया जा रहा है हादसा, गुलावठी क्षेत्र के रहने वाले है सभी श्रद्धालु, मौके पर पहुँची पुलिस ने सभी घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में करवाया गया भर्ती, सभी की हालत सामान्य।

📰✍️ अपनी जयंती पर याद किए गए राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री, जिले भर में धूमधाम से मनाई गई गांधी जयंती और शास्त्री जी की जयंती।

➡️ अंतरराष्ट्रीय अहिंसा दिवस के अवसर पर कलेक्ट्रेट में डीएम चंद्र प्रकाश सिंह ने किया ध्वजारोहण, अधीनस्थों डीएम ने दिलाई स्वच्छता की शपथ। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी कुलदीप मीना, अपर जिलाधिकारी अभिषेक कुमार सिंह, अपर जिलाधिकारी डाक्टर प्रशान्त कुमार, सिटी मजिस्ट्रेट चन्द्र प्रकाश प्रियदर्शी आदि अधिकारी उपस्थित रहे।

➡️ पुलिस लाइन में एसएसपी श्लोक कुमार सहित अन्य अधिकारियों द्वारा दोनों महापुरुषों की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण कर नमन किया गया। साथ ही चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को भी किया गया सम्मानित।

📰✍️सड़क सुरक्षा पखवाड़ा कार्यक्रम का हुआ आगाज, डीएम और एसएसपी ने सभी को वाहन सुरक्षित चलाने की दिलाई शपथ।

➡️बस स्टैंड पर एक कार्यशाला का हुआ आयोजन, कार्यक्रम में जिलाधिकारी चन्द्र प्रकाश सिंह और एसएसपी श्लोक कुमार ने रोडवेज कर्मियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि बसों का संचालन सुरक्षित रूप से किया जाए। उन्होंने कहा कि बस में सफर करने वाली सवारी भी आपका ही परिवार है आप पर विश्वास करते हुए ही बसों में सफर करती है। इसलिए यात्रियों में ऐसा विश्वास कायम किया जाए वह प्राइवेट से ना चलकर सरकारी बसों में सफर करे। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने सुरक्षा की शपथ भी दिलाई। इस अवसर पर एसपी सिटी शंकर प्रसाद, एआरटीओ राजीव बंसल एवं रोडवेज के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।

📰✍️ स्पोर्ट्स स्टेडियम टांडा में गांधी जयंती पर हुई क्रास कन्ट्री दौड़ प्रतियोगिता का हुआ आयोजन, हिमांशु और रुबी ने पहला स्थान हासिल किया।

➡️ बालक वर्ग की 5 किमी एवं बालिका वर्ग की 3 किमी क्रास कन्ट्री दौड़ का आयोजन हुआ, बालक वर्ग में हिमांशु एवं बालिका वर्ग में कुमारी रुबी रानी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। बालक वर्ग दौड़ का शुभारंभ नवीन कुमार उपजिलाधिकारी सदर एवं बालिका वर्ग की दौड़ का अनिल कुमार यादव वरिष्ठ कोषाधिकारी ने किया। प्रतियोगिता में विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। जिला क्रीड़ा अधिकारी नवीन कुमार सिंह ने बताया कि प्रतियोगिता में 67 बालक एवं 25 बालिकाओं कुल 92 प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया।

📰✍️स्याना तहसील के गांव थल इनायत पुर में पूजन के लिए तोरी के पत्ते तोड़ने गए युवक की विद्युत करंट से मौत।
➡️ गांव थल इनायतपुर निवासी लाला पुत्र पप्पू 35 वर्ष पूजा के लिए तोरी के पत्ते तोड़ने के लिए गया था। इसी बीच युवक गुजर रही हाई टेंशन लाइन की चपेट में आ गया। गंभीर रुप से घायल युवक को उपचार के लिए निजी अस्पताल ले जाया गया। जहां से उसे हायर सेंटर रेफर किया गया। हापुड़ ले जाते समय रास्ते में युवक की मौत हो गई ।

📰✍️पितृ अमावस्या पर वृद्ध आश्रम में किया गया प्रज्ञा पुराण कथा का आयोजन।

➡️श्री विष्णु चैतन्य वृध्दाश्रम पितृ अमावस्या को पावन प्रज्ञा पुराण की कथा सुनाते हुए कथा व्यास अशोक कुमार गर्ग युग प्रहरी ने बताया कि पितृ अमावस्या को पितर आत्माओं को भाव पूर्वक तर्पण, यज्ञ श्राद्ध एवं श्रेष्ठ कार्यों के लिए दान करने से पितृ आत्माओं को शान्ति की प्राप्ति होती है और पितृ आत्माओं का आशीर्वाद मिलता है। इस आयोजन को सम्पन्न कराने में रामप्रताप सिंह चौहान, हरीबाबू अग्रवाल, उर्मिला देवी शर्मा, पुष्पा देवी अग्रवाल, सुमन सिंह आदि का योगदान रहा।

📰✍️रेनेसां स्कूल में वृक्षारोपण कर मनाई गई गांधी जयंती और लाल बहादुर शास्त्री की जयंती।

➡️कार्यक्रम का आरंभ मुख्य प्रशासक अभिराग शर्मा, वरिष्ठ प्रशासक विश्वास शर्मा तथा शिवम मोहन शर्मा एवं प्रशासक वरुण कौशिक ने गांधी जी एवं शास्त्री जी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर किया। एक पेड़ मां के नाम के तहत प्रधानाचार्य अशोक माथुर एवं उप प्रधानाचार्य कुलदीप सिंघल द्वारा वृक्षारोपण किया गया।

📰✍️गांधी जयंती पर भारत विकास परिषद बुलंदशहर सेवार्थ द्वारा शाखा अध्यक्ष चंद्रभूषण मित्तल के आवास पर किया गया गोष्ठी का आयोजन।

➡️ गोष्ठी में सदस्यों ने गांधी जी और शास्त्री जी के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए और उनके बताए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया। इस अवसर पर सचिव विकास ग्रोवर, सतेन्द्र अग्रवाल, रिशी अग्रवाल, राजपाल सिंह वर्मा, राजेश गुप्ता, मुकुल शर्मा, विशन कुमार, सोनू बृजवासी, अंकुर अग्रवाल, अनिल बंसल, दीप्ति सिंह आदि सदस्य उपस्थित रहे।

📰✍️ मुस्लिम गर्ल्स डिग्री कॉलेज में स्वयं सेविकाओं ने गांधी जयंती पर चलाया सफाई अभियान।

➡️ महाविद्यालय की प्राचार्य डॉक्टर रश्मि फ़ौजदार के द्वारा ध्वजारोहण कराया गया। तत्पश्चात महाविद्यालय की हेड गर्ल, वाईस हैड गर्ल और अन्य स्वयं सेविकाओं के द्वारा महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री के फोटो पर पुष्प अर्पित किया गया। कोठियात मोहल्ले में स्वयंसेविकाओं द्वारा सफाई अभियान चलाया गया। कार्यक्रम अधिकारी शिखा कौशिक ने बताया आज लाल बहादुर शास्त्री की जयंती के उपलक्ष में कोटियात मोहल्ले को गोद लिया है तथा वहां पर स्वच्छता अभियान चलने का संकल्प लिया है।

📰✍️गांधी जयंती पर सीडीओ ने स्वच्छता अभियान में सराहनीय कार्य करने पर अधिकारी और कर्मचारी किए सम्मानित।

➡️गांधी जयंती पर स्वच्छ भारत मिशन की 10वीं वर्षगांठ पर कुलदीप मीना मुख्य विकास अधिकारी द्वारा विकास भवन परिसर में ध्वाजारेहण किया गया। जनपद में उत्कृष्ट कार्य करने वाले खण्ड विकास अधिकारी, सहायक विकास अधिकरी (पं०), जिला सलाहकार, कम्प्यूटर ऑपरेटर एवं खण्ड प्रेरकों को मुख्य विकास अधिकारी द्वारा सम्मानित कर उनका उत्साहवर्धन किया गया। इस दौरान सुभाष नेमा, जिला विकास अधिकारी, डाक्टर प्रीतम सिंह जिला पंचायत राज अधिकारी सहित अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।

📰✍️ गांधी जयंती के अवसर पर स्वच्छता ही सेवा शीर्षक पर ऑनलाइन निबंध प्रतियोगिता का हुआ आयोजन, विजेताओं को जिला पंचायत एएमए ने किया पुरस्कृत।

➡️ 25 विद्यार्थियों ने लिया हिस्सा, तीन उत्कृष्ट लेख को धर्म जीत त्रिपाठी अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत द्वारा पुरुस्कार देकर सम्मानित किया गया। जिसमें प्रथम पुरुस्कार दिशा लोधी दिव्यानंद इंटरनेशनल स्कूल, द्वितीय पुरुस्कार तान्या शर्मा रेनेंसा स्कूल और तृतीय पुरुस्कार सृष्टि गोस्वामी रेनेंसा स्कूल के साथ ही पारीजा खान आज़ाद पब्लिक स्कूल को भी बेहतर लेख में पुरुस्कृत किया गया। इस अवसर पर पी के शर्मा सेवानिवृत प्रधानाचार्य, प्रीतम सिंह अवर अभियंता, जीतेन्द्र सिंह, विशाल गिरी, नीरज गोस्वामी आदि उपस्थित रहें।

📰✍️ डीएवी मैदान में स्वच्छता का संदेश देकर महिला जनजाग्रति व विकास सेवा समिति के सदस्यों ने गांधी जयंती और शास्त्री जी की जयंती पर उनको किया याद।

➡️उपाध्यक्ष सुमित कपूर ने स्वच्छ रहने का संदेश दिया और लक्ष्मी रानी ने बताया लोगों को स्वच्छता का हिस्सा बनना चाहिए और देश स्वच्छ रहेगा तो देश स्वस्थ रहेगा । सीता रानी ने अपनी कला द्वारा लोगों को संदेश दिया कि स्वच्छ भारत अभियान और हम लोगों को हम लोगों को भी इसका हिस्सा बनना चाहिए ।
उत्तर प्रदेश की बड़ी खबरें

📰✍️जमीन अधिग्रहण घोटाले मामले में योगी सरकार का एक्शन, दो पीसीएस अफसर सहित पांच सस्पेंड।
➡️बरेली-पीलीभीत-सितारगंज हाईवे और बरेली रिंग रोड में जमीन अधिग्रहण में अब तक 200 करोड़ रुपए से ज्यादा का घोटाला सामने आ चुका है। घोटाले में शामिल होने पर पीसीएस अफसर मदन कुमार व आशीष कुमार, तहसील सदर के लेखपाल उमाशंकर, नवाबगंज के लेखपाल सुरेश सक्सेना और अमीन डंबर सिंह के खिलाफ कार्रवाई हुई है।

📰✍️उत्तर प्रदेश में परिषदीय प्राथमिक विद्यालयों का अक्टूबर से बदल गया खुलने और बंद होने का समय।
➡️शीतकालीन व्यवस्था के अनुसार स्कूल खोले जाने का आदेश हुआ है। परिषदीय प्राथमिक व उच्च प्राथमिक स्कूल अब एक अक्टूबर से 31 मार्च तक सुबह नौ बजे खुलेंगे और दोपहर तीन बजे विद्यालय बंद किए जाएंगे। वहीं माध्यमिक स्कूलों मेंअब कक्षाएं सुबह 9:30 से 3:30 बजे तक चलेंगी।

📰✍️बरेली जनपद में अवैध पटाखा फैक्ट्री में धमाका से आधा दर्जन मकान क्षतिग्रस्त, तीन लोगों की मौत, कई घायल।
➡️ घटना बरेली से 85 किमी दूर सिरौली क्षेत्र के कल्याणपुर गांव की है। यहां एक मकान में बिना लाइसेंस पटाखा बनाया जा रहा था। धमाका करीब दो किलोमीटर दूर तक सुनाई दिया है। जेसीबी से मलबा हटाया जा रहा है। पुलिस और गांव के लोगों ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया।
देश विदेश की बड़ी खबरें

📰✍️ पुणे में हेलीकॉप्टर कैसे हुआ हादसा; हादसे में 2 पायलट और 1 इंजीनियर की हुई मौत, उड़ान भरने के महज 15 मिनट बाद हेलिकॉप्टर हुआ क्रैश, कोहरे की वजह से हुआ हादसा।
स्पेशल न्यूज अपडेट वीडियो
📰✍️100 सेकेंड की वीडियो में देखें देश और दुनिया की सभी मुख्य खबरें👇