पीड़ित मानव न्यूज, डिजिटल एडिशन
सिकंदराबाद, बुलंदशहर: तीन दिन पहले प्रॉपर्टी डीलर यामीन हत्याकांड को अंजाम देने वाला एक बदमाश मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार, मुठभेड़ के दौरान आरोपी शाकिर की टांग में लगी गोली, आरोपी के कब्जे से एक तमंचा कारतूस और वारदात में इस्तेमाल की गई बाइक बरामद। सिकंदराबाद और जेवर में शाकिर के खिलाफ चार मामले दर्ज हैं।
आरोपी ने प्रॉपर्टी डीलर यामीन मॉर्निंग वॉक के दौरान तीन गोली मारकर की थी हत्या, पुलिस आरोपी की लगातार कर रही थी तलाश। परिजनों की तहरीर पर दर्ज रिपोर्ट में नामजद जेवर निवासी सलीम का रिश्तेदार बताया जा रहा है शाकिर, मिली जानकारी के अनुसार 2 लाख में सलीम ने शाकिर और उसके दो अन्य साथियों से कराई थी यामीन की हत्या।
बीती रात पुलिस की यामीन सलमानी के हत्यारे से हुई मुठभेड़
बीती रात थाना सिकन्द्राबाद पुलिस व स्वाट टीम गश्त कर रही थी, इसी दौरान गुलावठी अंडर पास फ्लाईओवर के पास प्रॉपर्टी डीलर यामीन की हत्या की घटना में प्रयुक्त बाइक पर एक संदिग्ध व्यक्ति जाता हुआ दिखाई दिया। जिसको रुकने का इशारा किया तो वह बाइक को तेजी से भगाने लगा।

पुलिस टीम द्वारा बदमाश का पीछा किया तो नार्मल स्कूल के पास गांव कांवरा रोड पर बदमाश को घेर लिया जिस पर बदमाश ने पुलिस से घिरता देख पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायरिंग की गयी, जवाबी फायरिंग में बदमाश गोली लगने से घायल हुआ, जिसको गिरफ्तार किया गया।
जेवर का रहने वाला है शाकिर, कब्जे से अवैध असला व कारतूस बरामद
घायल बदमाश की पहचान शाकिर पुत्र अब्दुल शकूर निवासी जेवर जनपद गौतमबुद्ध नगर के रुप में हुई हैं। घायल बदमाश को उपचार हेतु जिला अस्पताल में भर्ती कराया हैं। बदमाश के कब्जे से अवैध असलहा व कारतूस व घटना में प्रयुक्त बाइक बरामद हुए हैं। सीओ सिकंदराबाद पूर्णिमा सिंह ने बताया कि 25 अगस्त को सिकन्द्राबाद क्षेत्र में काजीवाड़ा निवासी प्रोपर्टी डीलर यामीन पुत्र अकबर की हत्या में आरोपी शामिल था। आरोपी के खिलाफ सिकंदराबाद और जेवर थानों में दर्ज हैं चार मामले।