चंद्रभूषण मित्तल, पत्रकार
बुलंदशहर जिले की मुख्य खबरें

📰✍️खुर्जा में आस्था के साथ खिलवाड़, आवास विकास परिषद के अधिकारियों ने बुलडोजर से तोड़ा आवास विकास कॉलोनी में बने शिव परिवार का मंदिर।
➡️मौके पर मोहल्ले एवं हिंदू संगठनों के लोगों का हंगामा, तत्काल भारी भरकम पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे एसडीएम दुर्गेश सिंह और खुर्जा सीओ की सूझबूझ आई काम, तत्काल शिव परिवार पुन स्थापित करने के दिए आदेश, जांच कर दोषी पाए जाने पर कार्यवाही का दिया आश्वासन, तब जाकर हुआ मामला शांत।
भारी पुलिस फोर्स के साथ लोगों को शांत करते हुए एसडीएम और सीओ का वीडियो 👇

📰✍️ मंदिर तोड़ने का मामला संज्ञान में आते ही मौके पर पहुंची खुर्जा विधायक मीनाक्षी सिंह गुस्से में भूली मर्यादा, अधिकारी को धमकाते हुए बोली, “माफी मांगो नहीं तो जूता निकालकर मारेंगे।” देखें वीडियो 👇
➡️मंदिर तोड़ने की सूचना पर कॉलोनी के लोग मौके पर एकत्रित हुए तो उन्होंने अधिकारियों को मौके पर ही रोक लिया। इसके बाद लोगों ने अधिकारियों के खिलाफ मंदिर तोड़ने का आरोप लगाते हुए प्रदर्शन शुरू कर दिया, इस दौरान विधायिका पहुंच गईं।

📰✍️ थाना शिकारपुर के चंद वर्दीधारियों की काली करतूत से खाकी पर लगा दाग, बुलंदशहर के साथ-साथ पूरी यूपी पुलिस को किया शर्मसार, लखनऊ तक पहुंचा निर्दोष की गाड़ी में तमंचा रख जेल भेजने का मामला।

➡️ एसएसपी श्लोक कुमार ने निर्दोष को क्रिमिनल बनाकर जेल भेजने के मामले में SHO राजेश चतुर्वेदी, चौकी इंचार्ज पुष्पेंद्र चौधरी और दो सिपाहियों सुनील कुमार और धर्मेंद्र को तत्काल किया था निलंबित, साथ ही दो होमगार्डों के खिलाफ कार्रवाई के लिए कमांडेंट को भेजी रिपोर्ट।
➡️ 21 जुलाई को हुई थी पूरी वारदात, जिसमें निर्दोष अमित की गाड़ी में पुलिस ने खुद तमंचा रख अमित को क्रिमिनल बनाकर भेज दिया था जेल, जेल से बाहर आने पर अमित ने खंगाले आसपास के सीसीटीवी कैमरे, आखिरकार उसे मिल ही गया पूरे मामले का वीडियो, इसके बाद शिकारपुर पुलिस की काली करतूत का हुआ खुलासा।

📰✍️ सोयाबीन की चाप नहीं जहर खा रहे हैं बुलंदशहर के लोग, एफडीए की ताबड़तोड़ छापेमारी में काली नदी बंद के पास रूकनससराय में पकड़ी गई 100 किलो नकली और दूषित चाप।
➡️ पुलिस फोर्स के साथ खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने मारा छापा, बिना लाइसेंस के चल रहा था दूषित चाप का गोरख धंधा, वहां मिले व्यक्ति मोहम्मद जावेद ने अपने को बताया धंधे का मालिक, मौके पर मिली 100 किलो दूषित चाप को कराया गया नष्ट, साथ ही सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा गया लखनऊ।

📰✍️ सिटी क्षेत्र के लाल तालाब सब्जी मंडी स्थित एक पनीर की दुकान पर मारा दूसरा छापा, नकली पनीर व दूध बेचने की मिली सूचना के आधार पर मारा खाद्य विभाग ने छापा।
➡️ मौके पर फ्रीजर में मिला 200 किलो पनीर और 80 किलो दही, दोनों के सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा लखनऊ, रिपोर्ट आने पर की जाएगी आगे की कार्रवाई।

📰✍️ थाने में लंगड़ाते हुए नजर आए खानपुर में नाबालिक छात्रा के साथ छेड़छाड़ करने वाले दोनों शोहदे अफसान पुत्र इम्तियाज और मोईन पुत्र सलीम।
➡️ सोमवार दोपहर स्कूल से घर जा रही छात्रा के साथ भरे बाजार में दोनो ने की थी छेड़छाड़, विरोध पर छात्रा को जड़े थे थप्पड़, इसके बाद स्थानीय लोगों ने किया था हंगामा, जिसकी वीडियो सोशल मीडिया पर हो गई थी वायरल। खानपुर कस्बे के ही रहने वाले हैं दोनों मनचले, पुलिस ने बरौली रोड से दोनों को किया गिरफ्तार।

📰✍️एक के बाद एक पड़ाव जीत राधा सिंह बनी तीज क्वीन, भारत विकास परिषद बुलंदशहर सेवार्थ शाखा ने धूमधाम से मनाई हरियाली तीज।

➡️ एमएमआर मॉल स्थित एक होटल में हुआ भव्य आयोजन, शाखा की महिला विंग ने किया शुभारंभ, मेघा जालान और सोनी वाधवा के संचालन ने बांधा समां, शालू ग्रोवर ने खिलाए गेम, पूरी महिला विंग ने डांस का उठाया लुफ्त।
➡️ 28 मातृशक्तियों में राधा सिंह बनी तीज क्वीन, मुख्य अतिथि चित्रा गोयल ने सभी महिलाओं के साथ पहनाया ताज, परिषद की तरफ से तीज क्वीन को मिला पचास हजार रुपए का इनाम। कार्यक्रम में भारत विकास परिषद के पदाधिकारियों सहित सभी सदस्य रहे उपस्थित।

📰✍️स्वास्थ्य केंद्र बना मयखाना, जहां मिलनी चाहिए दवाइयां और वैक्सीन, वहां मिलीं बीयर की कैन और सोडे़ की बोतलें।

➡️मामला बुलंदशहर के गांव धरपा का है जहां के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर वैक्सीन रखने के लिए उपयोग में आने वाले डीप फ्रीजर में मिली बीयर की कैन, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद चेता स्वास्थ्य विभाग, सीएमओ डॉक्टर विनय कुमार ने जिला प्रतिरक्षण अधिकारी को दिए जांच के आदेश, कहां जांच की रिपोर्ट के आधार पर की जाएगी दोषियों पर कार्यवाही।

📰✍️ जनपद में करीब दो माह पहले लिए गए खाद्य पदार्थों के सैंपल की आई रिपोर्ट, 37 सैंपल में 20 अधोमानक और एक मिला असुरक्षित।
➡️ असुरक्षित पाए गए दूध के सैंपल में पाया गया है डिटर्जेंट, विभाग के अधिकारियों की मानें तो दूध के 20, खोया और पनीर के दो-दो, मिठाई और सरसों तेल का एक-एक, वनस्पति ऑयल का एक, एडिबल फैट के दो, अनाज का एक और चार अन्य खाद्य पदार्थों के सैंपल अधोमानक, रिफाइंड और एक मिठाई का मिथ्याछाप, मिठाई और दूध का एक-एक और तेल के दो सैंपल असुरक्षित मिले हैं, सरसों के तेल के दो और एक अन्य खाद्य पदार्थ के सैंपल मानकों के मुताबिक नहीं मिले हैं।

📰✍️ नौकरी दिलाने के नाम पर ठगे तीस हजार रुपए, रिपोर्ट दर्ज होने के बाद भी कार्यवाही न होने पर पीड़ित ने एसएसपी से लगाई न्याय की गुहार।
➡️ सिटी क्षेत्र के सराय गुसाई निवासी शुभम अग्रवाल ने एसएसपी को दिए पत्र में बताया कि 22 मई 2024 को उसके मोबाइल पर कॉल आई जिसमें कॉलकर्ता ने नौकरी लगवाकर काम कराने की बात कहते हुए रजिस्ट्रेशन कराने का झांसा दिया, पीड़ित झांसे में आ गया और 30 हजार रुपये गूगल पे के माध्यम से आरोपी के बताए खाते में डाल दिए। इसके बाद से आरोपी ने फोन नहीं उठाया। पीड़ित ने एसएसपी से कार्रवाई की गुहार लगाई है, एसएसपी ने मामले में सीओ सिटी को जांच सौंपी है।

📰✍️पहासू कस्बे में सोमना पहासू रोड स्थित एक होटल पर तैनात कर्मचारी के साथ दबंगो ने की मारपीट, कर्मचारी के आई गंभीर चोट।
➡️कर्मचारी को गंभीर हालत में छोड़ मौके से फरार हुए दबंग, सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने गंभीर हालत में होटल के कर्मचारी को पहासू CHC में कराया भर्ती जहां डॉक्टरों ने गंभीर हालत को देखते हुए जिला अस्पताल किया रेफर।
उत्तर प्रदेश की बड़ी खबरें

📰✍️ गाजियाबाद के सर्वप्रिय हसमुख सांसद अतुल गर्ग द्वारा लोकसभा में उठाया गया कुत्तों के काटने का बेहद अहम मुद्दा 👇

📰✍️गाजियाबाद में कूड़ा निस्तारण की मांग करना पड़ा भारी, सुपरवाइज़र ने दी भुगतने की धमकी।
➡️राकेश मार्ग पर गुलमोहर एन्क्लेव के बाहर लगे कूड़े के ढेर को हटाने की मांग करना गुलमोहर एन्क्लेव निवासी गौरव बंसल को भारी पड़ गया है। कूड़ा निस्तारण करने का ठेका लेने वाली फर्म के सुपरवाइजर से गौरव बंसल ने जान का खतरा बताया है।

📰✍️कार्यालय निरीक्षण के दौरान महिला डीएम ने एक फरियादी को जड़ा तमाचा, जमकर फटकार लगाई।
➡️ उत्तर प्रदेश में फतहपुर जनपद की डीएम सी इंदुमती ने एक फरियादी को थप्पड़ जड़ दिया और फटकार लगाई। कहा दिखाई नहीं दे रहा हैं मैं खड़ी हूं और तू धक्का देकर आगे निकल रहा है। इस दौरान डीएम काफी गुस्से में नजर आ रही थी।
➡️डीएम कलेक्ट्रेट ऑफिस का निरीक्षण कर रहीं थीं। इस दौरान एक फरियादी पहुंचा। वह आगे निकलने लगा तो डीएम को हल्का धक्का लग गया। धक्का लगते ही डीएम बिफर गईं। और फरियादी को एक थप्पड़ जड़ दिया।
इसके बाद बोलीं मैं खड़ी हूं क्या दिमाग खराब है। कौन हो तुम, किस काम से आए थे, ऐसे धक्का देकर जाओगे। काम अगर वहां हैं तो यहां क्या कर रहे हो।
देश विदेश की बड़ी खबरें

📰✍️बांग्लादेश मुद्दे पर संसद में हुई सर्वदलीय बैठक से आम आदमी पार्टी को किया किनारे, सांसद संजय सिंह का छलका दर्द👇

📰✍️पेरिस ओलंपिक 2024: भारतीय हॉकी टीम का फिर टूटा दिल, सेमीफाइनल में जर्मनी से मिली हार।
➡️भारतीय हॉकी टीम पेरिस ओलंपिक 2024 में फाइनल में पहुंचने से चूक गई। भारत को सेमीफाइनल में जर्मनी के हाथों हार झेलनी पड़ी।
आज का अखबार यहीं समाप्त होता है, अगर आप पढ़ते-पढ़ते यहां पहुंच गए हैं तो हमारी मेहनत सफल हो गई। धन्यवाद।

जिला बुलंदशहर और आसपास की हर ब्रेकिंग न्यूज़ को व्हाट्सएप पर पाए, नीचे इमेज पर क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप जॉइन करें।