चंद्रभूषण मित्तल, पत्रकार
बुलंदशहर जिले की मुख्य खबरें

📰✍️ बुधवार शाम शुरू हुई बारिश से मौसम हुआ सुहाना, चली ठंडी हवाएं, गिरा तापमान, लोगों को मिली राहत।
➡️ बुलंदशहर में मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट, 1 अगस्त से 3 अगस्त तक भारी बारिश, तेज हवाएं और ओलावृष्टि की संभावना।

📰✍️बुलन्दशहर जिला अस्पताल के डॉक्टरों की अभद्रता पर भड़के भारतीय किसान यूनियन महाशक्ति के सदस्य, गुस्साए भाकियू कार्यकर्ताओं ने इमरजेंसी के बाहर किया प्रदर्शन।
➡️ भाकियू महाशक्ति के राष्ट्रीय अध्यक्ष से अभद्रता का आरोप, कहा इमरजेंसी के डॉक्टर हितेश ने पी रखी थी शराब, अध्यक्ष के साथ की गाली गलौज, गुस्साए कार्यकर्ताओं ने किया हंगामा।

📰✍️ गुलावठी में काटी जा रही 22 अवैध कॉलोनियों को जिला पंचायत ने जारी किए नोटिस, मचा हड़कंप।
➡️जनपद में अवैध कॉलोनियों को काटे जाने का चल रहा है खेल, भोले भाले लोगों को इन कॉलोनियों में प्लॉट बेचे जा रहे हैं, जिसका खामियाजा लोगों को भुगतना पड़ता है जब मकान तैयार होता है और विभागीय अधिकारी उसका ध्वस्तीकरण करते हैं।
➡️गुलावठी ब्लॉक में जिला पंचायत ने 22 ऐसी कॉलोनी चिह्नित की हैं जिन्होंने ना तो जिला पंचायत से परमीशन ली है और ना मानचित्र स्वीकृत कराया है। जिला पंचायत की ओर से कॉलोनी काटने वालों को नोटिस भी जारी किए गए हैं।

📰✍️ खुर्जा में कावड़ खंडित होने पर बवाल, साइकिल सवार की टक्कर से कावड़ खंडित हो जाने के बाद गुस्साए कावड़ियों ने थाने पर कावड़ किया हंगामा, लगाया जाम।
➡️ मामले की गंभीरता देख तुरंत मौके पर पहुंचे एडीएम अभिषेक सिंह, एसपी देहात रोहित मिश्र, एसडीएम सीओ सहित सभी अधिकारी, भारी पुलिस फोर्स तैनात।
➡️ साइकिल सवार को पकड़ते समय कुछ स्थानीय लोगों ने कांवड़ियों पर किया पथराव, जिससे गुस्साए कांवड़ियों ने थाने पर कावड़ रख किया हंगामा। अधिकारियों ने बड़ी मुश्किल से कांवड़ियों को समझाया, दो व्यक्तियों को हिरासत में लेकर पुलिस कर रही पूछताछ, बड़ी मुश्किल से सुलझा मामला।

📰✍️ बुलंदशहर में चल रहे प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना सेंटर में बड़ा फर्जीवाड़ा, प्रशिक्षण ले रही छात्राओं के फोटो लेकर मुस्लिम युवतियों के आधार कार्ड पर फोटो लगाकर दिलाई जा रही थी परीक्षा।
➡️ स्कॉलरशिप दिलवाने के नाम पर हुए फर्जीवाड़े़ का पता चलने पर छात्राओं ने सेंटर पहुँचकर किया हंगामा, छात्राओं की तहरीर पर पुलिस ने सेंटर संचालक के खिलाफ मुकदमा किया दर्ज, आरोपी संचालक फरार।

📰✍️जनपद में सेवानिवृत्त हुए सात पुलिसकर्मी, पुलिस लाइन में आयोजित हुआ विदाई समारोह, सीओ सिटी विकास प्रताप सिंह चौहान ने पूरे सम्मान के साथ शॉल, स्मृति चिन्ह, प्रशस्ति-पत्र एवं उपहार प्रदान कर दी विदाई।

➡️इस अवसर पर क्षेत्राधिकारी ने पुलिसकर्मियों के अच्छे स्वास्थ्य एवं दीर्घायु की कामना की, साथ ही पुलिस विभाग में उनके सेवाकाल के दौरान किए गये कार्यों की सराहना की।

📰✍️कावड़ यात्रा का डीएम और एसएसपी ने लिया जायजा; छोटे बच्चे ने SSP से कहा, जय भोले की, मिलाया हाथ।
➡️ जिलाधिकारी श्री चंद्र प्रकाश सिंह एवं एसएसपी श्री श्लोक कुमार ने बुलंदशहर से गुलावठी, सिकंदराबाद कांवड़ यात्रा मार्ग का निरीक्षण करते हुए व्यवस्थाओं का जायजा लिया और कांवड़ियों से भी वार्ता भी की।

📰✍️ स्याना के गांव रुखी से कैंटर में सवार होकर हरिद्वार डाक कांवड़ लेने जा रहे दो शिव भक्तों की करंट की चपेट में आने से मौत।

➡️ लगभग 50 शिव भक्त डाक कांवड़ लेने के लिए हुए थे रवाना, हापुड़ के देहरा कुटी पर शिव भक्तों का कैंटर विद्युत लाइन से टकरा गया जिसमें म्यूजिक सिस्टम पर बैठे ललित पाल (25) व गोपी पाल (26) करंट की चपेट में आने से गंभीर रूप से झुलस गए, पुलिस ने गंभीर रूप से झुलसे दोनों शिव भक्तों को गढ़मुक्तेश्वर सीएचसी में भर्ती कराया, जहां दोनों को मृत घोषित कर दिया।

📰✍️ सांसद भोला सिंह ने संसद में मांगी अनूपशहर के लिए रेल लाइन, साथ ही बुलंदशहर में विभिन्न ट्रेनों के स्टॉपेज के लिए की मांग।

➡️ कहा बाहर जाने के लिए जनपद के लोगों को उठानी पड़ती हैं काफी समस्याएं, मुंबई व इंदौर की ट्रेनों के लिए चोला और खुर्जा में बनाए जाएं स्टॉपेज, इसी के साथ बुलंदशहर से लखनऊ की ट्रेन चलाने की भी की मांग।

📰✍️नगर पालिका परिषद स्याना ने की कावड़ियों पर पुष्पवर्षा, नगरपालिका के वार्ड मैम्बर, स्टाफ और चेयरमैन ने पुष्पवर्षा कर किया स्वागत।

📰✍️ कांवड़ियों के लिए राष्ट्रीय चेतना मिशन की स्वास्थ्य सेवाएं जारी, हजारों शिव भक्तों ने उठाया लाभ।

➡️ अध्यक्ष हेमन्त सिंह ने बताया कि 10 साल से निरंतर संचालित चिकित्सा सेवा में इस बार भी गुलावठी रोड, स्याना रोड, मामन रोड, खुर्जा रोड आदि क्षेत्रों के विभिन्न स्थानों पर हजारों कांवड़ियों का हुआ उपचार। राष्ट्र चेतना मिशन की चिकित्सा सेवा टीम में अध्यक्ष हेमन्त सिंह, आचार्य कृष्ण मिश्रा, पिंटू गुर्जर, विकास सिंह, आशू पंडित आदि है शामिल।

📰✍️बुलंदशहर में आधे शहर की कई घंटों रही बिजली गुल, मचा हाहाकार।
➡️ अंसारी रोड स्थित बिजली घर में हुआ बड़ा फॉल्ट, इसके अलावा कई ट्रांसफार्मर भी फूंक गए हैं, जिससे लोगों को और भी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

📰✍️ गाँव खुदादिया के पास एक मकान में घुसी डिबाई से बुलंदशहर आ रही एक प्राइवेट बस।

➡️ बस का स्टेरिंग टूटना बताया जा रहा हादसे का कारण, हादसे के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने बस चालक की पिटाई कर दी, मौके पर पहुंचे एसडीएम ने स्थिति को नियंत्रण में किया। बस में करीब एक दर्जन यात्री सवार थे, लेकिन बड़ा हादसा टल गया।
उत्तर प्रदेश की बड़ी खबरें

📰✍️नोएडा में बुधवार सुबह एक झोंपड़ी में लगी भीषण आग से तीन मासूम बच्चियों की जलकर मौत, पिता गंभीर।
➡️ घर में रखी बैटरी में शॉर्ट सर्किट होने से लगी आग, बताते हैं कि आग इतनी तेज लगी किसी को बाहर भागने का मौका नहीं मिला। 32 वर्षीय पिता दौलत राम ने बच्चियों को बाहर निकालने की कोशिश की लेकिन वह खुद बेहोश होकर वहीं गिर गया।

📰✍️गाजियाबाद में युवा शक्ति संगठन ने कांवड़ियों का किया स्वागत, स्मृति चिन्ह देकर किया उत्साहवर्धन।

➡️ बाग वाली कॉलोनी में युवा शक्ति संगठन के कार्यकर्ताओं ने शिव भक्त कावड़ियों का स्वागत करते हुए उन्हें अध्यक्ष मुखिया मोहित गुर्जर ने स्मृति चिन्ह भेंट किए। इस मौके पर चौकी शास्त्री नगर में तैनात पुलिसकर्मियों द्वारा कांवड़ियों की सेवा की एवं प्रसाद वितरण किया गया।

📰✍️ मथुरा में गोवर्धन मुकुट मुखारविंद मंदिर को दान में मिले 1.9 करोड़ लेकर फरार हुआ सेवायत👇

📰✍️पानी पानी हुई राजधानी लखनऊ; नगर निगम ऑफिस विधानसभा आरएलडी ऑफिस हर तरफ भरा पानी।

📰✍️गाजियाबाद में भारी बारिश में भी कर्तव्य निर्वहन करते हुए थाना सिहानी गेट कोतवाली प्रभारी रवेंद्र गौतम, कांवड़ियों की सेवा में भी रहे अग्रणी।
देश विदेश की बड़ी खबरें

📰✍️दिल्ली के ओल्ड राजिंदर नगर में जिस बारिश के पानी में डूबने से खोए 3 साथी, उसी बारिश में न्याय के लिए जारी रहा छात्रों का प्रदर्शन👇

📰✍️ इसराइल ने मार गिराया हमास चीफ हनिया इस्माइल।

आज का अखबार यहीं समाप्त होता है, अगर आप पढ़ते-पढ़ते यहां पहुंच गए हैं तो हमारी मेहनत सफल हो गई। धन्यवाद।

जिला बुलंदशहर और आसपास की हर ब्रेकिंग न्यूज़ को व्हाट्सएप पर पाए, नीचे इमेज पर क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप जॉइन करें।